आज समाज, नई दिल्ली: Salman Khan 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया था। इस दर्दनाक हमले में करीब 26 लोगों की जान चली गई थी। इसके बाद भारत ने पलटवार करते हुए पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। करीब तीन दिन तक चले इस जवाबी ऑपरेशन के बाद 10 मई को भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर की घोषणा कर दी गई।
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान देशभर में गुस्से और आक्रोश का माहौल रहा। बॉलीवुड और टीवी जगत की कई हस्तियों ने पहलगाम हमले, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और भारत की कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी। मगर कुछ बड़े सितारों की चुप्पी ने सोशल मीडिया पर बहस छेड़ दी — जिसमें सबसे बड़ा नाम सामने आया सुपरस्टार सलमान खान का।

सलमान खान के इस पोस्ट मचा बवाल

‘सिकंदर’ स्टार सलमान खान ने हमले के 15वें दिन, यानी सीजफायर की घोषणा के बाद 10 मई की रात करीब 9 बजे अपने एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा: “सीजफायर के लिए भगवान का शुक्र है।”
लेकिन सलमान की यह पोस्ट उलटी पड़ गई। सोशल मीडिया यूजर्स ने उन्हें आड़े हाथों लेना शुरू कर दिया। लोगों का कहना था कि सलमान ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ या भारतीय सेना के साहसिक कदमों पर एक शब्द नहीं कहा, लेकिन जैसे ही सीजफायर हुआ, उन्होंने पोस्ट कर दिया।

सलमान खान किया पोस्ट डिलीट

कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कह डाला कि सलमान खान को देश के शहीदों की कुर्बानी से कोई फर्क नहीं पड़ा, और वो ‘शांति’ की बात करने लगे जब देश जवाबी कार्रवाई कर रहा था। बढ़ते विरोध और ट्रोलिंग के बीच सलमान खान ने अपना पोस्ट एक्स से डिलीट कर दिया। मगर तब तक मामला तूल पकड़ चुका था। लोग सलमान के इस कदम को ‘दोहरा रवैया’ बता रहे हैं।

इसके अलावा, सोशल मीडिया पर यह सवाल भी उठे कि शाहरुख खान और आमिर खान जैसे बड़े सितारे भी इस पूरे घटनाक्रम पर चुप क्यों रहे। वहीं, कुछ फैंस सलमान के पक्ष में भी उतरे और उनका बचाव करते नजर आए। सलमान खान की पिछली फिल्म ‘सिकंदर’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी। ना सिर्फ फिल्म को खराब रिव्यू मिले, बल्कि सलमान की परफॉर्मेंस को लेकर भी सोशल मीडिया पर जमकर आलोचना हुई। ऐसे में ‘सीजफायर’ पर उनका बयान और फिर उसे हटाना, उनकी छवि पर और भी असर डाल सकता है।