India On US Declaration TRF Terrorist Organization, (आज समाज), नई दिल्ली: भारत ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी द रेजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को वैश्विक आतंकवादी संगठन (Global Terrorist organization) घोषित करने के अमेरिका के फैसले का स्वागत किया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, भारत, अमेरिकी विदेश विभाग द्वारा टीआरएफ को एक विदेशी आतंकी संगठन (एफटीओ) और विशेष रूप से नामित वैश्विक आतंकी (एसडीजीटी) घोषित करने के निर्णय का स्वागत करता है।
विदेश मंत्री मार्को रुबियो की विशेष रूप से सराहना की
विदेश मंत्री ने अमेरिका के फैसले को भारत-अमेरिका आतंकवाद-रोधी सहयोग की मजबूत पुष्टि बताया। उन्होंने कहा, टीआरएफ को आतंकी घोषित करना एक समयोचित और महत्वपूर्ण कदम है। जयशंकर ने इसके लिए अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो (Marco Rubio) की विशेष रूप से सराहना की। उन्होंने कहा, यह एक समयोचित और महत्वपूर्ण कदम है जो आतंकवाद-निरोध पर भारत और संयुक्त राज्य अमेरिका के बीच गहरे सहयोग को दर्शाता है। बता दें कि टीआरएफ ने ही पहलगाम हमले की जिम्मेदारी ली थी।
भारत आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता के लिए प्रतिबद्ध
विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि भारत आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति के लिए प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित करने के लिए अपने अंतर्राष्ट्रीय सहयोगियों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा कि आतंकी संगठनों और उनके समर्थकों को जवाबदेह ठहराया जाए। भारत ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और आतंकी बुनियादी ढांचे को खत्म करने में वैश्विक सहयोग की आवश्यकता पर लगातार जोर दिया है।
लश्कर-ए-तैयबा का प्रॉक्सी है टीआरएफ
टीआरएफ लश्कर-ए-तैयबा का एक प्रॉक्सी है और वह पहलगाम हमले सहित भारत में आतंकवाद-संबंधी कई गतिविधियों में संलिप्त रहा है। गौरतलब है कि आतंकियों ने गत 22 अप्रैल को पहलगाम स्थित बैसरन घाटी में 26 लोगों की हत्या कर दी थी।
ये भी पढ़ें: America ने पाकिस्तान समर्थित लश्कर प्रतिनिधि टीआरएफ को आतंकी संगठन घोषित किया