Russian plane Crashes near China Border, (आज समाज), मॉस्को: चीन सीमा पर 49 लोगों का ले जा रहा रूस का एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और हादसे में सभी के मारे जाने की आशंका है। विमान रिहायशी इलाके से सुदूर जंगल में गिरा है और हादसे के सामने आए वीडियो में इसके जलने के दृश्य नजर आ रहे हैं।

एयरपोर्ट पर दूसरी बार पहुंचने की कोशिश में दुर्घटनाग्रस्त हुआ

अधिकारियों के अनुसार विमान रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र अमूर में एक दुर्गम जगह पर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। उन्होंने बताया कि विमान में सवार 43 यात्रियों के अलावा 6 क्रू-मेंबर के भी जीवित बचे होने के तत्काल कोई संकेत नहीं मिले हैं। रूस के सुदूर पूर्वी परिवहन अभियोजक कार्यालय ने बताया कि विमान टिंडा हवाई अड्डे पर दूसरी बार पहुंचने की कोशिश करते समय दुर्घटनाग्रस्त हुआ।

सभी लोगों की मौत : क्षेत्रीय गवर्नर

क्षेत्रीय गवर्नर वासिली ओरलोव के अनुसार एंटोनोव-24 विमान ब्लागोवेशचेंस्क शहर से चीन की सीमा से लगे अमूर क्षेत्र के टिंडा शहर की ओर जाते समय रडार से गायब हो गया। उन्होंने कहा कि प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, विमान में पांच बच्चों सहित 43 यात्री और चालक दल के छह सदस्य सवार थे।

जंगल की वजह से घटनास्थल तक पहुंचना मुश्किल

एक बचाव हेलीकॉप्टर ने टिंडा से लगभग 16 किलोमीटर दूर एक जंगली पहाड़ी ढलान पर विमान के जलते हुए धड़ को देखा। रूसी जांचकर्ताओं द्वारा प्रकाशित वीडियो में घने, जंगली इलाके में विमान के मलबे से धुएं के गुबार उठते दिखाई दे रहे थे। स्थानीय बचावकर्मियों ने बताया कि हेलीकॉप्टर में सवार बचावकर्मियों को किसी के भी जीवित बचे होने का कोई संकेत नहीं मिला। एक बचावकर्मी ने बताया कि जंगल की वजह से घटनास्थल तक पहुंचना मुश्किल हो गया है। उन्होंने कहा, मुख्य खोज अभियान हवाई मार्ग से चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें : Ahmedabad Plane Crash: पायलटों को न बनाया जाए बलि का बकरा : विशेषज्ञ