कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने शुरू की नारेबाजी, बार-बार समझाने पर भी नहीं माना विपक्ष तो कार्यवाही हुई स्थगित

Parliament Session Live (आज समाज), नई दिल्ली : संसद के मानसून सत्र के दौरान संसद की कार्यवाही में खलल जारी है। जिसके चलते सोमवार को भी कार्यवाही शुरू होने के कुछ ही मिनट बाद लोकसभा 12 बजे तक तो राज्यसभा दोपहर बाद दो बजे तक स्थगित कर दी गई। इससे पहले सोमवार को जैसे ही कार्यवाही शुरू हुई तो लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान विपक्षी सांसद नारेबाजी करते रहे और कुछ सांसद वेल तक आ गए।

इस पर लोकसभा अध्यक्ष ने सांसदों को समझाने की कोशिश की लेकिन वे नहीं माने। बार-बार अपील करने के बाद भी विपक्षी सांसद चुप नहीं हुए तो लोकसभा अध्यक्ष ने कार्यवाही 12 बजे तक स्थगित कर दी। यही स्थिति कमोबेश राज्यसभा में भी रही। वहां भी जब विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए हाउस के कामकाज में खलल डाला तो राज्यसभा की कार्यवाही भी दो बजे तक स्थगित कर दी गई। ज्ञात रहे कि आज फिर संसद में हंगामे की वजह वोट चोरी और बिहार में एसआईआर के मुद्दे थे।

लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को दी चेतावनी

आज जिस समय संसद में विपक्षी सांसद हंगामा करते हुए वेल तक आ गए तो लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि मैं आपको चेतावनी देता हूं कि किसी भी सदस्य को सरकारी संपत्ति को तोड़ने का विशेषाधिकार नहीं है। यदि आप सरकारी संपत्ति को तोड़ने की कोशिश करते हैं, तो मुझे कुछ निर्णायक फैसले लेने होंगे और देश के लोग आपको देखेंगे। कई विधानसभाओं में ऐसी घटनाओं के लिए सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।

मैं आपको फिर से चेतावनी देता हूं। सरकारी संपत्ति को नष्ट करने की कोशिश न करें। यह मेरा आपसे अनुरोध है।’ इस दौरान ओम बिरला ने कहा कि कहा, ‘यदि आप उसी ताकत से सवाल पूछते हैं जिसके साथ आप नारे लगा रहे हैं, तो यह देश के लोगों के लिए फायदेमंद होगा। लोगों ने आपको सरकारी संपत्ति को तोड़ने के लिए नहीं भेजा है।

ये भी पढ़ें : PM Modi News : भारतीय हैं तो भारत में बना सामान खरीदें : मोदी