आज समाज, नई दिल्ली: Vijay Deverakonda: अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा बड़ा मामला एक बार फिर चर्चा में है। इस हाई-प्रोफाइल केस की जांच कर रही प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने अब साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज सितारों को समन भेजा है। इस लिस्ट में विजय देवरकोंडा, राणा दग्गुबती, प्रकाश राज और लक्ष्मी मांचू का नाम शामिल है।
ये सितारे ईडी के निशान पर
रिपोर्ट के मुताबिक, ईडी ने इन सितारों को अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म्स के प्रमोशन के आरोप में तलब किया है। जांच एजेंसी ने राणा दग्गुबती को 23 जुलाई, प्रकाश राज को 30 जुलाई, विजय देवरकोंडा को 6 अगस्त, और लक्ष्मी मांचू को 13 अगस्त को हैदराबाद ईडी ऑफिस में पेश होने का नोटिस भेजा है।
PMLA एक्ट के तहत दर्ज होंगे बयान
जांच एजेंसी का कहना है कि इन सितारों पर लोटस365, जीतविन और जंगली रम्मी जैसे ऑनलाइन बेटिंग एप्स के प्रचार-प्रसार में शामिल होने का शक है। यह भी माना जा रहा है कि इन प्लेटफॉर्म्स के जरिए अवैध रूप से भारी मात्रा में पैसा ट्रांसफर किया गया, जो मनी लॉन्ड्रिंग की श्रेणी में आता है। इसी के तहत PMLA (Prevention of Money Laundering Act) के तहत इन सभी के बयान दर्ज किए जाएंगे।
सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स भी जांच के घेरे में
केवल फिल्मी सितारे ही नहीं, बल्कि कई सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स भी इस जांच के घेरे में आ गए हैं। सूत्रों की मानें तो कुछ सेलेब्स ने पहले ही सफाई दी है कि उन्हें इन बेटिंग एप्स के ऑपरेशन्स और नीतियों की जानकारी नहीं थी, लेकिन ईडी इस दावे की पुष्टि करने के लिए पूछताछ करेगी।