उद्यमी की पत्नी को बंधक बनाया, मारपीट भी की
Robbery In Rohtak, (आज समाज), रोहतक: हरियाणा के रोहतक में एक उद्यमी के घर पर काम करने वाली नौकरानी ने अपने 3 साथियों सहित लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया। नौकरानी ने घर पर मौजूद उद्यमी की पत्नी को बंधक बनाया। उसके साथ मारपीट की गई। पेंचकस दिखाकर डराया। नौकरानी ने शाम को 4 बजे तक पूरा घर खंगाला। नौकरानी घर से 35 लाख रुपए के आभूषण और 10 लाख रुपए की नगदी अपने साथ ले गई। घटना सेक्टर-1 की है। यहां पर पैकेजिंग मैटेरियल फैक्टरी के मालिक उद्यमी संजय गुप्ता का घर है।

नेपाल की रहने वाली नौकरानी रीमा को परिजनों ने करीब एक महीने पहले ही काम पर रखा था। लूट की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। डीएसपी गुलाब सिंह ने बताया कि घर की नौकरानी की मदद से तीन बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। आरोपियों को जल्द पकड़ लिया जाएगा।

मां व पत्नी को बांधा हुआ था कुर्सी से

पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-1 निवासी उद्योगपति संजय गुप्ता ने बताया कि की खरावड़ में फैक्टरी है। वह चिप्स की पैकिंग का काम करते हैं।
सोमवार शाम को फिल्म देखने जाना था इसलिए 4 बजे घर आए। यहां मां कुसुमलता व पत्नी संगीता को बंधक पाया। मां को कुर्सी से बांधा गया था। पत्नी के भी हाथ-पैर बांधे गए थे। इन्हें खोला तो घर में लूट की वारदात के बारे में पता लगा।

नौकरानी रीमा ने अपने 3 साथियों को बुलाया घर

पत्नी संगीता ने बताया कि नौकरानी रीमा ने चुपचाप दरवाजा खोलकर अपने तीन साथियों को घर में बुला लिया जबकि दो बदमाश बाहर निगरानी कर रहे थे। सबसे पहले मां और मुझे पीटा। अलमारी की चाबियां मांगीं। मना करने पर फिर पीटा। इस पर बदमाशों को चाबी दे दी। बदमाशों ने अलमारी को खंगाला। इसमें रखे 35 लाख के जेवर व 10 लाख रुपये नकद लेकर भाग गए।

भूखी होने की बात कहकर मांगा काम

उद्यमी की पत्नी संगीता ने बताया कि नेपाल की दो युवतियां एक माह पहले घर पर आई थीं। भूखी होने की बात कहकर काम मांगा। घर में सास कुसुम लता की देखभाल के लिए रीमा को काम पर रख लिया। उसकी बहन मनीषा ने सेक्टर-2 में काम करने की बात कही थी। उनकी जरूरत देखते हुए खाने को रोटी व काम के साथ घर में ही रहने की जगह दे दी। हमें नहीं पता था कि वह इस तरह सब कुछ लूटकर ले जाएगी।

सीसीटीवी में नजर आए दो चेहरे

पुलिस ने इस मामले की छानबीन करते हुए घर से कुछ दूर लगे सीसीटीवी की फुटेज खंगाली तो इसमें दो चेहरे कैद होने की बात सामने आई। ये एक ब्राउन रंग का बैग ले जाते साफ नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें : हरियाणा में सभी राशन डिपो पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे