30 जुलाई से 12 अगस्त तक थाइलैंड के बैंकॉक में आयोजित की जाएगी चैंपियनशिप
Rohtak News (आज समाज) रोहतक: 30 जुलाई से 12 अगस्त तक थाइलैंड के बैंकॉक में अंडर-19 एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए रोहतक के राहुल कुंडू का चयन हुआ है। प्रतियोगिता के लिए राहुल का चयन होने पर परिवार में खुशी का माहौल है। राहुल ने बताया कि उनकी पहले से इस खेल में रुचि थी। उनके परिवार ने हमेशा उनका समर्थन किया।

राहुल के पिता संजय बिजनेसमैन और मां सविता गृहिणी हैं। राहुल के छोटे भाई सावन ने भी हाल ही में बॉक्सिंग खेलना शुरू किया है। पूरा परिवार राहुल के सपनों को पूरा करने में उनका साथ देता है। राहुल ने 2015 में बॉक्सिंग की दुनिया में कदम रखा था। राहुल का अगला लक्ष्य ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना है। राहुल वर्तमान में पुणे में नेशनल शिविर में हैं। राहुल गांव डोभ के रहने वाले हैं।

राहुल की उपलब्धियां

2023 में एशियन चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता। 2023 में जूनियर वर्ल्ड बॉक्सिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लिया। 2024 में यूथ एशियन चैंपियनशिप में रजत पदक जीता। 2024 में ही अंडर-19 वर्ल्ड बॉक्सिंग प्रतियोगिता में रजत पदक जीता। 2025 नेशनल यूथ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता। 2025 खेलो इंडिया गेम्स में स्वर्ण पदक जीता।

ये भी पढ़ें : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किए सीईटी एडमिट कार्ड