अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार रन पूरे करने में सफल रहे हिटमैन

Rohit Sharma (आज समाज), खेल डेस्क : टेस्ट क्रिकेट और टी-20 क्रिकेट से सन्यास ले चुके भारत के पूर्व कप्तान और धांसू बल्लेबाज रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेली गई तीन एक दिवसीय मैचों की सीरीज में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है। इस सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में रोहित शर्मा ने 75 रन की पारी खेली। इस पारी की बदौलत रोहित ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20000 रन पूरे कर लिए हैं। इस उपलब्धि को हासिल करने वाले रोहित चौथे भारतीय बन गए। इससे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, राहुल द्रविड़ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20 हजार रन का आंकड़ा छुआ है।

वनडे में रोहित शर्मा के नाम 33 शतक

रोहित के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने 67 टेस्ट मैचों में 4301 रन बनाए हैं जिसमें 12 शतक और 18 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं, रोहित ने 278 वनडे मैचों में 11516* रन बनाए हैं जिसमें 33 शतक और 61 अर्धशतक शामिल हैं। टी20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित के बल्ले से 159 मैचों में 4231 रन निकले हैं। मालूम हो कि रोहित भारत के लिए अब सिर्फ वनडे प्रारूप में ही खेलते हैं क्योंकि वह टेस्ट और टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले चुके हैं।

इस सूची में सचिन तेंदुलकर सबसे ऊपर

सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में 34357 रन बनाए हैं, जबकि विराट कोहली अब तक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 27910 रन बना चुके हैं। तीसरे स्थान पर राहुल द्रविड़ हैं जिन्होंने 24208 रन बनाए हैं। अब रोहित भी उन भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हो गए हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 20000 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं। रोहित भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाले चौथे भारतीय हैं।

ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही पूरे रंग में हैं हिटमैन

ज्ञात रहे कि दक्षिण अफ्रीका से पहले भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही रोहित शर्मा जबरदस्त फार्म में हैं। उस सीरीज में रोहित शर्मा ने शतक लगाने के साथ-साथ पूरी सीरीज में जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। अपनी उसी फार्म को भारत में भी जारी रखते हुए रोहित शर्मा ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन वनडे मैचों में दो अर्द्धशतकीय पारियां खेली। अब रोहित शर्मा अगले माह न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन वनडे मैच की घरेलू सीरीज में खेलते हुए दिखाई देंगे।