पंजाब जाने वाली बसों पर आज शाम तक लिया जाएगा निर्णय
Sirsa News (आज समाज) सिरसा: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को देखते हुए सिरसा रोडवेज की अमृतसर-कटरा जाने वाली बसों को आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है। इस समय पंजाब के बाकी रूटों की बसें अभी बंद नहीं की गई है। हालांकि, शाम तक बसें बंद होने की संभावना है। रोडवेज प्रशासन के अनुसार पंजाब में कई जिलों में संवेदनशील स्थिति बनी हुई है। कई जगह पर रास्तों पर भी लगातार चेकिंग की जा रही है और पुलिस फोर्स ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इसे देखते हुए रोडवेज प्रशासन ने सावधानी के तौर पर यह फैसला लिया है।

सायरन की आवाज सुनाई देने तक बस को तुरंत साइड में रोका जाए

रोडवेज प्रशासन ने सभी ड्राइवर और कंडक्टर को आदेश जारी किए हैं कि अगर सायरन बजने की आवाज सुनाई दे तो तुरंत बस को वहीं पर साइड में रोक लें। किसी तरह का पैनिक न फैलाए और यात्रियों को मोटिवेट करते रहें। अगर ब्लैकआउट हो तो तुरंत बस को साइड में रोककर उसकी लाइटें बंद कर दें।

चंडीगढ़-राजस्थान जाने वाली बसों पर शाम तक होगा फैसला

इसके अलावा चंडीगढ़, राजस्थान में जाने वाली बस सर्विस पर शाम तक फैसला लिया जाना है। इन रूटों की बसें भी बंद हो सकती है। वहीं सिरसा जिला पंजाब और राजस्थान दोनों राज्यों से टच में हैं। इसलिए यह फैसला लिया गया है।

एम्बुलेंस में बदली जा सकती हैं रोडवेज बसें

रोडवेज प्रशासन आपातकालीन स्थिति को देखते हुए तैयारियों में जुटा है। रोडवेज बसें एम्बुलेंस में बदली जा सकती हैं। इसके लिए वर्कशॉप में कर्मियों को आदेश जारी किए जाएंगे, ताकि कुछ बसों को अतिरिक्त में रखें।

ये भी पढ़ें: PIB Fact Check: पाकिस्तानी तत्व भारतीय लोगों में डर पैदा करने के लिए फैला रहे झूठ