बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत लेकिन जलभराव बना परेशानी का सबब
Delhi Weather Update (आज समाज), नई दिल्ली : पिछले कुछ दिनों से चिपचिपाहट भरी गर्मी से जूझ रहे दिल्ली के लोगों के लिए सोमवार की रात राहत लेकर आई। हालांकि दिनभर आसमान में बादलों का डेरा रहा लेकिन हवा न चलने के चलते मौसम में उमस महसूस की गई। शाम गहराने के साथ ही मौसम में बदलाव आया और रात को मुसलाधार बारिश ने गर्मी को धो दिया। मंगलवार सुबह जब लोगों की आंख खुली तो ज्यादात्तर मार्गों पर पानी था। कई इलाकों में भारी जलभराव हो गया। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
आने वाले दिनों में जारी रहेगा बारिश का दौर
भारतीय मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए बुलेटिन के अनुसार आने वाले दिनों में भी दिल्ली-एनसीआर में बारिश का दौर जारी रहेगा। दिल्ली एनसीआर में 13 अगस्त तक हल्की बारिश की संभावना है। इसके बाद 14 से 17 अगस्त के बीच मध्यम बारिश के आसार हैं।
जलभराव से बचाव के सभी दावे हो रहे नाकाम
राजधानी दिल्ली में जलभराव की समस्या को समाप्त करने के लिए दिल्ली की मौजूदा भाजपा सरकार ने कई माह की तैयारी की थी। इस दौरान दिल्ली की सभी बड़ी ड्रेन से गंदगी और गाद निकाला गया था तथा उम्मीद जताई गई थी आने वाले मानसून सीजन के दौरान जलभराव की स्थिति से राहत मिलेगी। लेकिन सरकार से इस दिशा में किए गए प्रयास और दावे हर बार बारिश के साथ ही धुलते नजर आ रहे हैं।
ऐसा ही मंगलवार सुबह देखने को मिला जब सोमवार रात हुई बरसात के बाद सड़कों पर जगह-जगह जलभराव दिखाई दिया। जिसके बाद वाहन पानी में रेंगते नजर आए। खासकर दोपहिया वाहन चालकों को परेशानी का सामना करते हुए देखा गया।
ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : खालिस्तानी आतंकी पन्नू ने दी ट्रेन उड़ाने की धमकी