कहा, दिल्ली के बुनियादी ढांचे, पर्यावरण और रोजगार पर किया जाएगा फोकस

Delhi Breaking News (आज समाज), नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली हर रोज विकास की नई इबादत लिख रही है। यह देश की राजधानी होने के नाते तेजी से आगे बढ़ रही है। लेकिन इसी दौरान इसके सामने बहुत सारी चुनौतियां भी मुंह फैलाए खड़ी हैं। इन्हीं चुनौतियों और विकास पर मंथन करने के लिए सीएम रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में सचिवालय में मास्टर प्लान 2041 के प्रावधानों की समीक्षा के लिए बैठक बुलाई गई। इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली के भविष्य का रोडमैप तैयार है लेकिन हमें चुनौतियों को नजरअंदाज नहीं करना है। उन्होंने कैबिनेट मंत्रियों, डीडीए और एमसीडी के अधिकारियों के साथ इस पर चर्चा की।

मास्टर प्लान में रखा जाएगा सभी बातों का ध्यान

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह प्लान दिल्ली के बुनियादी ढांचे, पर्यावरण और रोजगार को संतुलित करेगा। इस पर आगे भी बैठकें की जाएंगी। डीडीए ने अप्रैल 2023 में मास्टर प्लान 2041 का मसौदा तैयार कर केंद्र सरकार को मंजूरी के लिए भेज दिया था। केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय ने अभी तक इसे स्वीकृति नहीं दी है। हालांकि, दिल्ली के उपराज्यपाल और डीडीए के अध्यक्ष वीके सक्सेना ने इस मसौदे को मंजूरी जरूर प्रदान कर दी है।

फिलहाल दिल्ली के नीति विशेषज्ञों की मानें तो केंद्र सरकार के इशारे पर ही दिल्ली सरकार मास्टर प्लान के विभिन्न पहुलुओं पर चर्चा कर रही है। लेकिन इसके लागू होने की स्थिति अभी तक स्पष्ट नहीं हुई है। न तो डीडीए और न दिल्ली सरकार ने मास्टर प्लान को लेकर कोई आधिकारिक व स्पष्ट रुख अपनाया है।

भविष्य की परिस्थितियों को ध्यान में रखकर बनाया

बैठक के बाद कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह ने अपनी एक्स पोस्ट में कहा है कि यह सिर्फ कागजी योजना नहीं, बल्कि दिल्ली के भविष्य का रोडमैप है। इसे दिल्ली की जनसंख्या, बुनियादी ढांचे, पर्यावरण और रोजगार को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। कैबिनेट मंत्री मंजिंदर सिंह सिरसा ने भी एक्स पर लिखा है कि यह मास्टर प्लान दिल्ली के सर्वांगीण विकास की दिशा तय करेगा।

बैठक में योजना के हर पहलू पर गहन विचार-विमर्श हुआ। दिल्ली सरकार इस प्लान के जरिए शहर को समृद्ध और टिकाऊ बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सबसे बड़ी समस्या प्रदूषण है जिससे पार पाने के लिए हम पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने कहा कि हम इससे राहत के लिए दो तरह की योजना पर कार्य कर रहे हैं। एक है अल्पकालिक और दूसरी है दीर्घकालिक। जब ये दोनों योजनाओं पर निरंतर कार्य होगा तो हमें उम्मीद है कि हम दिल्ली के लोगों को एक सुरक्षित और चमकदार भविष्य दे सकेंगे।

ये भी पढ़ें : Delhi News Hindi : दिल्ली सरकार बदलेगी स्कूल शिक्षा मॉडल