आज समाज, नई दिल्ली: Rinki Latest Pics: प्रधान और सचिव जी के बिना रिंकी की लेटेस्ट तस्वीरें वायरल-टीवीएफ की सुपरहिट वेब सीरीज पंचायत किसने नहीं देखी? इस सीरीज के किरदारों ने फैन्स के बीच अलग ही ग्रुप बना रखा है। कोई प्रधान जी और उनकी टीम का दीवाना है तो कोई बनारस यानी भूषण की टीम का कट्टर समर्थक है। लोग इस शो को इतनी गंभीरता से लेते हैं कि जब इसके कलाकार असल जिंदगी में साथ नजर आते हैं तो कमेंट्स की बाढ़ आ जाती है।

अब इस तस्वीर को ही ले लीजिए! सीरीज में रिंकी का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस संविका ने जब बनारस जी (यानी भूषण) के साथ अपनी एक फोटो सोशल मीडिया पर शेयर की तो फैन्स ने तुरंत कमेंट करना शुरू कर दिया। इस तस्वीर पर ऐसे रिएक्शन आए कि आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे!

सोशल मीडिया पर मजेदार कमेंट्स

रिंकी की इस तस्वीर पर एक इंस्टाग्राम यूजर ने लिखा, “रिंकी ने पार्टी बदल दी।” एक अन्य यूजर ने मजाकिया अंदाज में कहा, “हम बनारसी लोगों को रिंकी और सचिव जी के बारे में जानने का इंतजार कर रहे हैं।” किसी ने लिखा, “रिंकी ने भी भूषण भाई को वोट दिया होगा।”

एक कमेंट था, “प्रधान जी बनते ही सबसे पहला निशाना सचिव की गर्लफ्रेंड ही बनी।” एक फैन ने मजाकिया लहजे में कहा, “अरे रिंकीया, तुमने पार्टी बदल ली।” और एक ने तो यहां तक ​​लिख दिया, “तुमसे तो बिनोद अच्छा है…गरीब है, देशद्रोही नहीं।”

पंचायत का चौथा सीजन और हैरान कर देने वाला ट्विस्ट आपको बता दें कि पंचायत का चौथा सीजन अमेजन प्राइम पर स्ट्रीम हो रहा है और इसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है। हालांकि मेकर्स इस सीजन में ऐसा ट्विस्ट लेकर आए हैं, जिसने वाकई फैंस को हैरान कर दिया है। अगर आपने अभी तक यह सीरीज नहीं देखी है, तो जान लें कि इसका क्लाइमैक्स आपको हैरान कर सकता है। शायद यही वजह है कि रिंकी को बनारस वाली देखने के बाद फैंस ‘पार्टी बदलने’ की बात करने लगे हैं।