(Rewari News) रेवाड़ी। गुरू पूर्णिमा पर्व के अवसर पर वीरवार को रामुपरा स्थित भागवत भक्ति आश्रम में हवन-यज्ञ, भजन-कीर्तन एवं भंडारे का आयोजन किया गया।इस अवसर पर दूर-दराज क्षेत्रों से श्रद्धालु शामिल हुए। आश्रम में आयोजित कार्यक्रम का समापन 15 जुलाई को पंचमी के अवर पर किया जाएगा। इस मौके पर आयोजित हवन में सभी की मंगल कामना को लेकर श्रद्धालुओं ने आहुति डाली वहीं, जीवन की सफलता की धुरी गुरु के महत्व पर भी प्रकाश डाला गया। भजन-संकीर्तन में अनेक कलाकारों ने गुरु तथा परमपिता की महीमा का गुणगान भी किया।
इस अवसर पर जनरल सेक्रेटरी राव राघवेन्द्र सिंह, डा. कपूर सिंह, प्रदीप भार्गव, कैप्टन भोलाराम, कर्नल रणवीर सिंह, मनीष सहगल, हरकेष यादव, प्रमिला भार्गव, धर्मपाल, स्व. शरद यादव के पुत्र राहुल, विश्वजीत, सुधीर कुमार, राजेन्द्र, नरपाल यादव, विक्रम, बनवारी लाल अग्रवाल व सुरेन्द्र यादव सहित अनेक गणमान्य लोग एवं श्रद्धालुगण मौजूद थे।
Rewari News : जन-जन तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का लाभ