• डीसी अभिषेक मीणा ने समाधान शिविर, सीएम विंडो, जनसंवाद, सीपीग्राम पर आने वाली शिकायतों की समीक्षा की
  • खान एवं भू विज्ञान विभाग हरियाणा के आयुक्त एवं सचिव टी.एल सत्यप्रकाश ने वीसी के माध्यम से ली प्रगति रिपोर्ट

(Rewari News)रेवाड़ी। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि लोगों की सुविधा के लिए मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के दिशा-निर्देशानुसार नागरिकों की शिकायतों का समाधान एक ही स्थान पर और एक ही समय पर करने लिए सरकार द्वारा अब सप्ताह में दो दिन सोमवार व गुरूवार को समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। साथ ही डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से अनेक पोर्टल जनसेवा को समर्पित किए गए हैं। जिसकी प्रत्येक शुक्रवार को प्रदेश स्तर पर समीक्षात्मक बैठक वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से लेते हुए प्रगति रिपोर्ट ली जा रही है।

डीसी ने आयुक्त एवं सचिव को जिला में समाधान शिविर व सीएम विंडो की अपडेट स्थिति से अवगत कराया

डीसी अभिषेक मीणा शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में सभी विभागाध्यक्षों के साथ समाधान शिविर, सीएम विंडो, जनसंवाद तथा सीपीग्राम पोर्टल पर आई शिकायतों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी विभागाध्यक्ष शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर पारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाने के लिए नियमित निगरानी और त्वरित कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। बैठक से पूर्व खान एवं भू विज्ञान विभाग हरियाणा के आयुक्त एवं सचिव टी.एल सत्यप्रकाश ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश भर के उपायुक्त के साथ सीएम विंडो व समाधान शिविर की प्रगति बारे संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और कहा कि समाधान शिविर के माध्यम से नागरिकों की समस्याओं के समाधान को सुव्यवस्थित करें। बैठक में डीसी ने आयुक्त एवं सचिव को जिला में समाधान शिविर व सीएम विंडो की अपडेट स्थिति से अवगत कराया।

डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में हरियाणा सरकार की ओर से लगाए जा रहे समाधान शिविर आमजन की शिकायतों के समाधान का सशक्त माध्यम बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि समाधान शिविरों का उद्देश्य जनता और प्रशासन के बीच सीधा संवाद स्थापित करना है और लोगों को उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान करना है। उन्होंने अधिकारियों को नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए अधिक जिम्मेदारी से काम करने के लिए प्रोत्साहित किया। डीसी ने बैठक में संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सीएम विंडो व सीपीग्राम पोर्टल पर लम्बित शिकायतों का शीघ्र निपटान करें। सीएम विंडो पोर्टल पर प्राप्त प्रत्येक शिकायत को अधिकारी अच्छे से जांच करके उस शिकायत का समाधान करें और इसकी रिपोर्ट भी भिजवाएं।

अधिकारी समाधान शिविर में आई हर शिकायत को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द उनका निवारण करें

डीसी ने बताया कि मुख्यमंत्री आमजन से जुड़ी योजनाओं व सेवारत पोर्टल की स्वयं मॉनिटरिंग करते हैं, ऐसे में सभी विभागाध्यक्ष अपने विभाग से संबंधित शिकायतों को उक्त पोर्टल पर समाधान सुनिश्चित करने में सक्रियता बरतें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निवारण निर्धारित समय में ही करें ताकि आमजन को सुविधा का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि अधिकारी समाधान शिविर में आई हर शिकायत को गंभीरता से लेकर जल्द से जल्द उनका निवारण करें।

इसके उपरांत जिला समन्वयक समिति की भी बैठक हुई जिसमें डीसी ने सभी विभागीय अधिकारियों को एक दूसरे विभाग से संबंधित कार्यों की अपडेट रिपोर्ट लेते हुए सामंजस्य कायम कर विकास कार्य निर्धारित अवधि में पूरा करने के आदेश दिए।इस अवसर पर एसपी हेमेन्द्र मीणा, एडीसी अनुपमा अंजलि, एसडीएम रेवाड़ी सुरेंद्र सिंह, एसडीएम बावल उदय सिंह, एसडीएम कोसली विजय कुमार व सीटीएम प्रीति रावत सहित सभी विभागाध्यक्ष मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : पंचों के लिए बाढड़ा और हंसावास गांव के वार्डों का ड्रॉ