• बैंक में घुसते तथा बैग को उठाकर ले जाते हुए संदिग्ध बदमाश सीसीटीवी कैमरे में हुए कैद
  • बावल थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरु की बदमाशों की तलाश

(Rewari News) रेवाड़ी। जिले के कस्बा बावल स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शाखा से बदमाश 10 लाख 70 हजार रुपये की नकदी से भरा बैग लेकर चंपत हो गए। दिन-दहाड़े बैंक से नकदी चोरी की सूचना से हडक़ंप मच गया। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरे में संदिग्ध चोर की वारदात कैद हो गई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
जानकारी के अनुसार जयसिंहपुर खेड़ा स्थित पेट्रोल पंप के संचालक अश्विनी यादव ने बताया कि उन्होंने व कई पेट्रोल पंप संचालकों ने एक एजेंसी को उनका कैश जमा कराने के लिए हायर किया हुआ है।

मंगलवार को हायर किया कर्मचारी उनके 10 लाख 70 हजार रुपये समेत अन्य पंप कर्मियों के पैसे लेकर बावल स्थित एसबीआई की शाखा में जमा कराने आया था। अन्य बैंकों के पैसे वह जमा करा रहा था, उनके पैसों का बैग उन्होंने बैंक काउँटर के पीछे टेबल पर रख दिया। इसी दौरान दो संदिग्ध युवक बैंक में घुसे। उनमे से एक युवक ने कर्मी को बातों में लगा लिया तथा दूसरा बिना किसी रोक-टोक के बैंक काउंटर के पीछे चला गया तथा वहां टेबल पर रखे नकदी से भरे बैग को लेकर तुरंत चंपत हो गया।

बैंक से दिन-दहाड़े बड़ी चोरी की सूचना के बाद हडकंप मच गया तथा मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई

जब कर्मी ने बैग को टेबल से गायब पाया तो उसके होश उड़ गए तथा इसकी जानकारी तुरंत बैंक कर्मियों को दी। जब बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया गया तो पाया कि दो संदिग्द युवक बैंक में घुसते हैं तथा उनमे से एक काउंटर के पीछे जाकर बैग को उठाता है तो और फरार हो जाता है। बैंक से दिन-दहाड़े बड़ी चोरी की सूचना के बाद हडकंप मच गया तथा मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।

सूचना के बाद बावल थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। जिसमें दो संदिग्ध युवक बैंक में घुसते तथा उनमे से एक बैग को उठाकर ले जाता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है तथा दोनों की तलाश शुरु कर दी है। पुलिस ने शिकायत के बाद मामला दर्ज कर लिया है।

Rewari News : सीहा स्कूल के लिए 1.14 करोड़ की अनुदान राशि मंजूर, ग्राम पंचायत ने विधायक का जताया आभार