• नायब सरकार कर रही है खिलाडिय़ों को निरंतर प्रोत्साहित : डा.कृष्ण कुमार
  • खेल उपकरण प्रावधान योजना के तहत 1.5 करोड रूपए की लागत के वितरित किए खेल उपकरण
  • रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, बावल विधायक डा. कृष्ण कुमार व डीसी अभिषेक मीणा ने किया खेल सामान का वितरण

(Rewari News) रेवाड़ी। खेल विभाग द्वारा शहर के राव तुलाराम स्टेडियम परिसर में विधायक रेवाड़ी लक्ष्मण सिंह यादव, विधायक बावल डा. कृष्ण कुमार व डीसी अभिषेक मीणा ने हरियाणा खेल उपकरण प्रावधान योजना 2023-24 के तहत रेवाड़ी विधानसभा व बावल विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों व शहरी क्षेत्रों के लिए लगभग 1.5 करोड़ रूपए की लागत के खेल उपकरण का वितरण किया।

खेल उपकरण वितरण कार्यक्रम के दौरान विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि हरियाणा सरकार खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए उन्हें बेहतर खेल सुविधाएं प्रदान कर रही हैं जिससे खिलाडिय़ों को मार्गदर्शन भी मिल रहा है। उन्होंने कहा कि खिलाडिय़ों की प्रतिभा को निखारने के साथ ही बेहतर इंफ्रास्टक्चर विकसित करने पर सरकार का पूरा फोकस है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के कुशल नेतृत्व में हरियाणा के खिलाड़ी आज दुनिया में अपनी विशिष्टï पहचान बना रहे हैं।

प्रदेश के हर क्षेत्र में खेल प्रतिभा अनुरूप खेल नर्सरियां विकसित की गई हैं और हर खेल में खिलाडिय़ों को तराशते हुए उन्हें दुनिया में अपनी पहचान कायम करने के लिए खेल क्षेत्र में सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार के कार्यकाल में सभी गांवों में व्यायामशालाएं खोली गई हैं साथ ही ओपन जिम भी स्थापित किए गए हैं ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में भी सुविधाओं का अभाव न हो।

उन्होंने कहा कि खेल हमें जीवन जीना सिखाते हैं और मैदान जीवन को श्रेष्ठï बनाता है। शिक्षा के साथ-साथ खेल के मैदान में भी हमारे युवा आगे बढ़ रहे हैं और आने वाले समय में खेल स्पर्धा में रेवाड़ी जिला अग्रणी होगा। उन्होंने बताया कि राव तुलाराम स्टेडियम रेवाड़ी में आगामी छह माह में 11 करोड़ रुपए की लागत से सिंथेटिक ट्रेक तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश में व्यवस्था परिवर्तन करने का कार्य किया है। बिना खर्ची-बिना पर्ची के योग्य युवाओं को प्रतिभा के आधार पर रोजगार उपलब्ध हो रहा है। उन्होंने रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र के 28 ग्राम पंचायतों व नगरपिरषद रेवाड़ी के 3 वार्डों के लिए खिलाडिय़ों की सुविधा हेतु प्रदत्त किए खेल उपकरणों को प्रदान करते हुए सभी को शुभकामनाएं दी।

नायब सरकार कर रही है खिलाडिय़ों को निरंतर प्रोत्साहित : डा.कृष्ण

कार्यक्रम में विधायक बावल डा. कृष्ण कुमार ने कहा कि हरियाणा प्रदेश में नायब सरकार खिलाडिय़ों को खेल के क्षेत्र में आगे बढऩे के लिए निरंतर प्रोत्साहित कर रही है। शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में समान विकास की विचारधारा से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं जिसका सीधा लाभ आमजन को मिल रहा है। उन्होंने युवाओं से नशे से दूर रहने और शिक्षा के साथ खेलोंं में भी अपनी भागादारी बढ़ाने के लिए युवाओं को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है। खेलों में भाग लेने वाले युवाओं को नौकरी व पुरस्कार भी प्रदान किये जा रहे हैं। उन्होंने बावल विधानसभा क्षेत्र की 99 ग्राम पंचायत व बावल नगर पालिका के दो वार्डों के लिए वालीबाल, बाक्सिंग, हैण्डबाल, कुश्ती जुड्डो, किकेट एवं फुटबाल खेल का सामान उपलब्ध कराने पर हरियाणा सरकार की खेल हितकारी नीति की सराहना की।

सरकार की योजनाओं का प्रभावी ढंग से हो रहा है क्रियांवयन : डीसी

कार्यक्रम में डीसी अभिषेक मीणा ने केंद्र व हरियाणा सरकार की जनहितकारी योजनाओं को प्रभावी ढंग से क्रियांवित करने की बात कही। उन्होंने बताया कि सरकार की आरे से जनकल्याणकारी योजनाओं को क्रियांवित करने के लिए जिला प्रशासन रेवाड़ी सक्रिय भूमिका अदा कर रहा है। उन्होंने बताया कि खेल सुविधा के रूप में मिलने जा रहे उपकरणों का खिलाडिय़ों को पूरा लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी पंचायतें खेल उपरकरणों का सदुपयोग करें ताकि गांव के युवा खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ते हुए नशे जैसी कुरीतियों से दूरी बनाए रखे। उन्होंने नए सामान मिलने पर जिला के खिलाडिय़ों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

रेवाड़ी व बावल विस क्षेत्र की इन ग्राम पंचायत व शहरी निकाय को मिले खेल उपकरण

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी ममता यादव ने बताया कि हरियाणा खेल उपकरण प्रावधान योजना 2023-24 के तहत रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र की 28 ग्राम पंचायत व नगर परिषद के 3 वार्ड तथा बावल विधानसभा क्षेत्र के 99 ग्राम पंचायत व बावल नगर पालिका के दो वार्ड के लिए वालीबाल, बाक्सिंग, हैण्डबाल, कुश्ती जुड्डो, किकेट एवं फुटबाल खेल का सामान वितरित किया गया है। उन्होंने बताया कि रेवाड़ी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत डूंगरवास, फदनी, तुर्कियावास, खटावली, ततारपुर इस्तमुरार, गिंदोखर, बामड़, बीकानेर, ढोहकी, माढिय़ा कलां, बुढ़ाना, शेखपुर सिकारपुर, पदैयावास, कालूवास, माजरा श्योराज, हजारीवास, जैतपुर, लिसाना, बुढ़पूर, काकोडिय़ा, डाबरी, गोकलपुर, जांटी, रामगढ़, लाधूवास अहीर, शहबाजपुर खालसा, किशनगढ़, सालावास, बुढ़ानी तथा नगरपरिषद रेवाड़ी के वार्ड नंबर 4, वार्ड नंबर 12 व वार्ड नंबर 23 के लिए खेल का सामान वितरित किया गया है।

वहीं बावल विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत टांकडी, नांगल तेजु, खेड़ा मुरार, नांगल शहबाजपुर, सुठानी, मोहनपुर, रणसी माजरी, आनंदपुर, खण्डौरा, धारण, डयोढई, रूध, रायपुर, बनीपुर, सांझरपुर, सैदपुर, केशोपुर, बधराना, हरचंदपुर, जलालपुर, जालियावास, चिरहाडा, कमालपुर, दुल्हेड़ा कलां, गुजरीवास, जयसिंहपुर खेड़ा, धरचाना, खडख़डी, बेरवाल, कालरावास, प्रागपुरा, तिहाड़ा, सुलखा, टिकला, नरसिंहपुर गढ़ी, आसलवास, खुर्मपुर, प्राणपुरा, खेड़ी दालूसिंह, रघुनाथपुर, मोहम्मदपुर, बिदावास, रामसिंहपुरा, रसियावास, पातुहेड़ा, पावती, दुल्हेड़ा खुर्द, नांगल उर्ग, रानौली, पाली, मनेठी, बवाना गुर्जर, खोल, कोलाना, पाडला, राजपुरा इस्तमुरार, बलवाड़ी, ढाणी राधा, भांडोर, हर्जीपुर, गोठड़ा टप्पा खोरी, पुन्सिका, गोलियाका, पिथड़ावास, चिमनावास, मामडिय़ा अहीर, मामडिय़ा असमपुर, खालेटा, मायन, नांथा, टिंट, प्राणपुरा, सुंदरोज, ढ़ाणी सुंदरोज, शहबाजपुर इस्तमुरार, बासदुधा, नांगल जमालपुर, मामडिय़ा ठेठर, चिताडूंगरा, ढाणी शोभा, कुण्डल, कुण्ड, बगथला, कसौली, खिजूरी, पांचौर, आसियाकी टप्पा जड़थल, सांपली, खेड़ी मौतला, बोलनी, देवलावास, खरसाणकी, नंगली गोधा, करनावास, जाटूवास, बिठवाना, ततारपुर खालसा सहित नगर पालिका बावल के वार्ड नंबर 7 व वार्ड नंबर 2 को खेल का सामान वितरित किया गया। इस अवसर पर साइक्लोथॉन 2.0 में साईकिल यात्रा पूरी करने पर गांव रसूली निवासी संजीत कुमार को सम्मानित भी किया गया।

इस अवसर पर एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह, एसडीएम बावल उदय सिंह, उपनिदेशक खेल विभाग गुरूग्राम मण्डल गिरीराज, जिला खेल अधिकारी ममता देवी, कोच चरण सिंह, भाजपा नेता अनिल रायपुर सहित जिला के विभिन्न गांवों के सरपंच-पंच व वार्ड पार्षद मौजूद रहे।