• डीसी ने स्वास्थ्य विभाग के एसीएस को दी निर्माणाधीन एम्स के बारे में जानकारी

(Rewari News) रेवाड़ी। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा है कि एम्स संस्थान को जल्दी से जल्दी बनवाने में रेवाड़ी जिला प्रशासन की ओर से त्वरित कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि निर्माण कार्य से जुड़ी सभी एंजेंसी एवं विभाग अपना काम तेज गति से कर रहे हैं। डीसी गुरूवार को इस संदर्भ में स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बातचीत कर रहे थे।

डीसी ने एसीएस को बताया कि पानी की आपूर्ति के लिए फिलहाल आसपास स्थित चार नलकूप से व्यवस्था की गई है

गांव माजरा भालखी में निर्माणाधीन एम्स संस्थान में बिजली-पानी, बरसाती पानी की निकासी, यातायात आदि को लेकर स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल ने सभी अधिकारियों की वीसी के जरिए मीटिंग ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि निर्माण कार्य में देरी नहीं होनी चाहिए तथा इस संस्थान में ओपीडी व आईपीडी की सेवाएं जल्द से जल्द शुरू हो जानी चाहिए। डीसी ने एसीएस को बताया कि पानी की आपूर्ति के लिए फिलहाल आसपास स्थित चार नलकूप से व्यवस्था की गई है। स्थाई जलापूर्ति के लिए नजदीक के गांव में जलघर का निर्माण करवाया जाएगा, जिसका दो करोड़ रूपए का एस्टीमेट तैयार किया गया है। इसी प्रकार बिजली वितरण निगम की ओर से वहां 15 करोड़ की लागत से एक 33 केवी के सब स्टेशन का निर्माण करवाया जाना है, जिसे एस्टीमेट को स्वीकृति के लिए भिजवा दिया गया है।

एम्स से इसकी कनेक्टिविटी को प्रशासन की ओर से मंजूरी दे दी गई है

डीसी ने बताया कि रेलवे विभाग के साथ जमीन का जो मसला था, उसे सुलझा लिया गया है। उन्होंने कहा कि एम्स की चारदीवारी के पास ही एक ड्रेन बनी हुई है, जिसके द्वारा बरसाती पानी की निकासी हो सकती है। एम्स से इसकी कनेक्टिविटी को प्रशासन की ओर से मंजूरी दे दी गई है। इसी प्रकार लोक निर्माण विभाग ने नेशनल हाई-वे से एम्स की ओर जाने वाले रास्ते तथा ट्रैफिक आवागमन के लिए आरओबी व आरयूबी के प्रोजेक्ट तैयार कर लिए हैं, इनमें जो भी विकल्प बेहतर होगा, उसे अमल में लाया जाएगा।

डीसी ने एम्स संस्थान को लेकर सभी अधिकारियों की मंगलवार को दोबारा बैठक बुलाने के लिए निर्देश दिए हैं। इस मौके पर एसीयूटी रूहानी, एसडीएम सुरेंद्र सिंह, जिला राजस्व अधिकारी प्रदीप देशवाल, बिजली वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता प्रदीप कुमार चौहान, डीडीपीओ नरेंद्र सारवान, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता सतेंद्र श्योराण इत्यादि मौजूद रहे।

Rewari News : पीएम श्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पाल्हावास में बेहतरीन परीक्षा परिणाम आने पर विद्यार्थियों को किया सम्मानित