• रेवाड़ी विधायक ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ किया मसानी बैराज का निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों के साथ की बैठक, चंडीगढ़ से पहुंची टीम ने भी सुझाए उपाय

(Rewari News) रेवाड़ी। मसानी बैराज के दूषित पानी के स्थाई समाधान को लेकर रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने शुक्रवार को विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैराज का निरीक्षण किया। इस दौरान चंडीगढ़ से पहुंची टीमों ने भी स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण उपरांत विधायक ने रेवाड़ी के पीडब्ल्युडी रेस्ट हाउस में संबंधित अधिकारियों की बैठक ली। जिसमें निर्णय लिया गया कि बैराज के पानी को 6 लेयर ट्रीट कर कृषि योग्य बनाया जाएगा तथा रेवाड़ी का गंदा पानी बैराज में नहीं पहुंचे, ऐसा भी व्यवस्था की जाएगी।

बैठक में चंडीगढ़ से पहुंची अधिकारियों की टीम ने भी हिस्सा लेकर समस्या के स्थाई समाधान को लेकर चर्चा की

मसानी बैराज का निरीक्षण करने पहुंचे विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव का पौधा भेंट कर स्वागत किया। विधायक ने बैराज के अनेकों क्षेत्रों में पहुंचकर दुर्गंधयुक्त पानी, वहां जमा गंदगी तथा गहराई संबंधी तमाम पहलुओं पर विस्तार से अधिकारियों से जानकारी हासिल की। इसके उपरांत रेवाड़ी के पीडब्ल्युडी रेस्ट हाउस में विधायक ने पॉल्युशन, पब्लिक हेल्थ, कृषि, वन, शहरी विकास निगम तथा हाड़ा समेत तमाम संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में चंडीगढ़ से पहुंची अधिकारियों की टीम ने भी हिस्सा लेकर समस्या के स्थाई समाधान को लेकर चर्चा की।

बैठक उपरांत विधायक लक्ष्मण यादव ने बताया कि मसानी बैराज के दूषित पानी आसपास के करीब दो दर्जन गांवों के लोगों के लिए जी का जंजाल बना हुआ है। इस पानी से जहां आसपास के क्षेत्र के कृषि भूमि को प्रभावित किया है, वहीं इन गांवों का लगातार ऊपर आ रहा भूमिगत जल भी बड़ी समस्या बनता जा रहा है। इसके स्थाई समाधान को लेकर व्यापक चर्चा की गई है। जिसमे निर्णय लिया गया है कि बैराज के दूषित पानी को 6 लेयर ट्रीट कर कृषि योग्य बनाया जाएगा। हाड़ा की टीम ने यह बताया है कि इस ट्रीट पानी को किसानों के खेतों तक विभिन्न माध्यमों से पहुंचाया जाएगा। इसके अलावा रेवाड़ी का गंदा पानी भी इस बैराज में नहीं पहुंचे, इसके लिए भी पर्याप्त व्यवस्था की जाएगी।

उन्होंने बताया कि पब्लिक हेल्थ के पांच एसटीपी के ठीक प्रकार से कार्य नहीं करने के कारण ही यह समस्या बड़ी बन गई है। इसके लिए एसटीपी की क्षमता को बढ़ाने का भी कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश के पर्यावरण एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह ने भी विधानसभा में इस समस्या पर चिंता जताते हुए इसके समाधान को लेकर अपनी कृतयज्ञता को दोहराया था। इस बड़ी समस्या के समाधान को लेकर आर्थिक समेत किसी भी समस्या को आड़े नहीं आने दिया जाएगा।रेवाड़ी विधायक ने आगामी 18 मई को सर्कुलर रोड़ पर सुबह छह बजे चलाए जाने वाले मेगा सफाई अभियान की जानकारी देते हुए बताया कि रविवार को पूरे सर्कुलर रोड़ को साफ करने के लिए 20 टीमें बनाई गई है।

इस दौरान स्कूली विद्यार्थी मानव श्रंख्ला बनाकर स्वच्छता का संदेश भी देंगे। उन्होंने समस्त रेवाडीवासियों से शहर को स्वच्छ, सुंदर एवं हरा-भरा बनाने के लिए सहयोग करने का भी आह्वान किया। इस मौके पर चीज इंजीनियर बलराज अहलावत, एसई संजीव कुमार, टेक्निकल एडवाइजर डा. बाबूराम, पॉल्युशन विभाग के आरओ निपुन गुप्ता, एसडीओ प्रवीन कुमार समेत विभिन्न विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।