(Rewari News) रेवाड़ी। मीरपुर स्थित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय के प्रबंधन विभाग में एमबीए अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों के कार्यक्रम में वर्ष 2024-25 के लिए मैनेजमेंट क्लब में उत्कृष्ट कार्यो के लिए विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर पंजाब सिंध बैंक के पूर्व निदेशक व प्रोफेसर इन प्रैक्टिस डॉ. रामजस यादव ने छात्रो को संबोधित करते हुए कहा की आप भविष्य में अनेक संस्थाओं में उच्च प्रबंधकीय पदों पर कार्यरत होंगे।

आपको हमेशा एक अच्छे इंसान के रूप में कार्य करना है। इस अवसर पर क्लास रिप्रेजेंटेटिव पूजा यादव, मैनेजमेंट क्लब के प्रेसिडेंट मयंक बंसल, प्रेस सेक्रेटरी जय प्रकाश, स्पॉन्सरशिप सेकेट्री संजना, आर्ट सेकेट्री पूजा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों ने भी अपने अपने अनुभव सभी के साथ साझा किए।इस अवसर प्रबंधन विभाग के अध्यापकगण डॉ. ऋतु बजाज, डॉ. भारती, सुशांत यादव सहित शोधार्थी अर्जुन सिंह यादव, पूजा यादव, पूजा शर्मा, नीतू, ज्योति, सुरभि ने भी सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मंच का संचालन पूजा यादव द्वारा करा गया।

Rewari News : रेवाड़ी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का किया आह्वान,पंजाबी भवन में पंजाबी समाज की बैठक का हुआ आयोजन