• अनाधिकृत रूप से रह रहे रोहिंग्या व बंग्लादेशी नागरिकों का पता लगाने के लिए चलाया विशेष सर्च अभियान

(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा भा.पु.से. के कुशल मार्गदर्शन में कार्य करते हुए जिला पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्र में अलग अलग टीम गठित करके अनाधिकृत रूप से रहने वाले रोहिंग्या व बंग्लादेशी नागरिकों का पता लगाने के लिए विशेष सर्च अभियान चलाया हुआ है। जिसके तहत वीरवार को जिला पुलिस द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों पर स्थित ईंट भ_ों, झुग्गी-झोपडिय़ों व अन्य संदिग्ध स्थानों पर विशेष सर्च अभियान चलाकर अवैध तरीके से रहने वाले बांग्लादेशी, विदेशी नागरिक, रोहिंग्या व संदिग्ध लोगों की जांच की गई। इस दौरान पुलिस टीम ने वहा पर रह रहे बाहरी श्रमिकों की भी जानकारी ली तथा उनके पहचान पत्र भी जांचे। अभियान के तहत पुलिस ने बाहरी लोगों की पहचान सुनिश्चित की तथा संदिग्ध लोगों से पूछताछ भी की। इसके साथ ही पुलिस ने वाहनों के कागजातों की भी जांच की।

जिला पुलिस द्वारा बाहरी लोगों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ और आगे भी इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा

पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा ने कहा कि अनाधिकृत रूप से किसी को भी रहने की छूट नहीं है। जिला पुलिस द्वारा बाहरी लोगों की पहचान के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ और आगे भी इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा। जिले में जो भी लोग बाहर से आकर रह रहे हैं उनकी पहचान सुनिश्चित होना अत्यंत आवश्यक है। सुरक्षा की दृष्टि से यह कदम उठाए जा रहे हैं। सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार अप्रवासी रोहिंग्या व बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान करके उनको वापिस भेजने की प्रक्रिया अमल में लाई जावे।

पुलिस अधीक्षक ने सभी जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि सभी अपने पास काम करने वाले या किराए पर रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति की पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवा लें, हो सकता है कोई अपराधी या क्रिमिनल हो। अगर भविष्य में कोई व्यक्ति ऐसा नहीं करता तो उसके खिलाफ भी पुलिस द्वारा कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Rewari News : तिरंगा यात्रा में देशभक्ति के रंग में डूबे लोग,भाजपा रेवाड़ी मंडल की ओर से शहर के वार्ड 31 में निकाली गई भव्य तिरंगा यात्रा