(Rewari News) रेवाड़ी। जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए चलाए जा रहे समाधान शिविर आमजन के लिए विश्वास और संतोष का प्रतीक बन रहे हैं। कुशल प्रशासनिक शैली व व्यवहारकुशलता के साथ समाधान शिविर मेें हो रही सुनवाई से लोग राहत महसूस करते हुए हरियाणा सरकार की जनसेवा को समर्पित इस सार्थक मुहिम की सराहना कर रहे हैं। जिला प्रशासन द्वारा गुरुवार को आयोजित समाधान शिविर में डीसी अभिषेक मीणा ने एसपी हेमेंद्र मीणा व एडीसी अनुपमा अंजलि के साथ बैठकर आमजन की शिकायतों को धैर्यपूर्वक सुनते हुए समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर निराकरण किया।

डीसी के समक्ष समाधान शिविर के दौरान जल आपूर्ति, पेंशन, भूमि संबंधी विवाद, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं सहित पुलिस विभाग से जुड़ी शिकायतें सामने आई, जिनका डीसी अभिषेक मीणा ने समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल निदान करने के निर्देश दिए।

सरकार द्वारा चलाए गए समाधान शिविर की इस पहल से लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल निवारण करने की सराहनीय पहल मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा की जा रही

समाधान शिविर में आए शिकायतकर्ताओं ने अपनी शिकायत देने व उसका समाधान होने उपरांत शासन-प्रशासन की कार्यशैली की सराहना करते हुए बताया कि उनकी समस्याओं का शीघ्र समाधान होने पर प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ विश्वास भी कायम हुआ है। उन्होंने बताया कि शिविर में मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों व कर्मचारियों का व्यवहार बेहद सहयोगपूर्ण और संवेदनशील रहा, जिससे उन्हें विश्वास और संतोष का अनुभव हुआ। समाधान शिविर में पहुंचे शिकायतकर्ताओं ने बताया कि सरकार द्वारा चलाए गए समाधान शिविर की इस पहल से लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका तत्काल निवारण करने की सराहनीय पहल मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी द्वारा की जा रही जनसेवा का साक्षात उदाहरण है।

डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि जनता व प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करते हुए लोगों की समस्याओं का निवारण व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाने के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है ताकि लोगों को एक स्थान पर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निवारण किया जा सके। उन्होंने बताया कि यह समाधान शिविर नियमित रूप से जारी रहेंगें ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।

इस अवसर पर एसपी हेमेन्द्र मीणा, एडीसी अनुपमा अंजलि, डीएमसी राहुल मोदी, प्रशिक्षु आईएएस रूहानी, एसडीएम रेवाड़ी सुरेन्द्र सिंह, नगराधीश प्रीति रावत, डीएसपी विनोद शंकर, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान, जिला राजस्व अधिकारी प्रदीप देशवाल सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : प्रधानमंत्री का हर गरीब व उसके परिवार को अपनी छत मुहैया हो