• पर्वतारोही ने शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव को समर्पित की यात्रा

(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी जिले की युवा पर्वतारोही आराध्या पुत्री निशा धानियान ने शुक्रवार को चंद्रशिला ट्रेक के लिए प्रस्थान किया। इस यात्रा का फ्लैग ऑफ शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट सिद्धार्थ यादव के पिता सुशील यादव और माता सुशीला देवी द्वारा किया गया। आराध्या ने इस ट्रेक को शहीद सिद्धार्थ यादव को समर्पित किया है।

इस मौके पर युवा पर्वतारोही आराध्या ने कहा कि वह यह यात्रा शहीद सिद्धार्थ यादव की स्मृति में कर रही हैं। उनकी बहादुरी और देशभक्ति हम सभी के लिए प्रेरणा है। मैं चाहती हूं कि युवा पीढ़ी उनके जैसे वीरों से प्रेरणा लेकर देश सेवा के लिए आगे आए। शहीद सिद्धार्थ की माता सुशीला देवी ने कहा हमें गर्व है कि आराध्या ने इस पहल को शुरू किया है। यह हमारे बेटे की स्मृति को जीवित रखने का एक सकारात्मक पहल है। आराध्या की यह पहल न केवल सिद्धार्थ यादव की स्मृति को सम्मानित करती है, बल्कि युवाओं में देशभक्ति और सेवा भावना को भी प्रोत्साहित करती है।

पर्वतारोही की माता निशा धनियान ने कहा मेरी बेटी आराध्या का यह कदम शहीद सिद्धार्थ जैसे वीरों के प्रति हमारी भावनाओं को दर्शाता है। यह हम सभी के लिए गर्व का क्षण है। यतीश सिंघल ने कहा आराध्या सिर्फ पर्वतारोहण नहीं कर रही अपितु एक संदेश दे रही है कि देशभक्ति उम्र की मोहताज नहीं होती।
इस मौके पर शहीद सिद्धार्थ यादव के परिजन दिव्या खोश्या, सचिन इंजीनियर, प्रोफेसर शमशेर सिंह, संजीव यादव, मामन चंद, अजय खोला, सुरेंद्र यादव, राहुल, प्रवीण यादव, महिपाल समेत अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Rewari News : राष्ट्रीय पोषण अभियान व बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत जिला टास्क फोर्स की हुई बैठक