(Rewari News) रेवाड़ी। पुलिस अधीक्षक हेमेंद्र कुमार मीणा के दिशा-निर्देश में कार्य करते हुए जिला पुलिस ने शनिवार को शहर के बीएमजी मॉल, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व अन्य भीड़भाड़ वाले विभिन्न स्थानों पर कमांडो टीम व डॉग स्क्वायड के साथ व्यापक सुरक्षा जांच अभियान चलाया। पुलिस ने यहां पर जाकर संदिग्ध व्यक्तियों व स्थानों की जांच की। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था को सुनिश्चित करना था। जांच अभियान के दौरान, कमांडो के जवानों के साथ डाग स्क्वायड की टीम भी मौजूद रही।
डाग स्क्वायड की मदद से सभी स्थानों के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली गई। इस दौरान बसों और यात्रियों के सामान की जांच की गई। साथ ही भीड़भाड़ वाले स्थानों पर भी चेकिंग की गई।एसपी हेमेंद्र कुमार मीणा ने बताया कि जिला पुलिस की ओर से सुरक्षा के मद्देनजर और अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों को काबू करने, संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति की उपस्थिति को रोकने के लिए यह सर्च अभियान चलाया गया। जिला में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।उन्होंने ने जनता से अपील करते हुए कहा कि यदि आपके आसपास कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु या व्यक्ति दिखाई दे या किसी भी आपातकालीन स्थिति में तुरंत संबंधित थाना या डायल 112 पर इसकी सूचना दें। ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।
Rewari News : जनशक्ति जागृति मंच ने जरूरतमंद बच्चों को वितरित किए स्कूल बैग व शिक्षण सामग्री