(Rewari News) रेवाड़ी। मॉडल टाउन स्थित बाल भवन में पाँचवी जिला स्तरीय योगासन खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का शुभारंभ जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. बसंत सोनी, जिला बाल कल्याण अधिकारी वीरेंद्र यादव, हरियाणा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव डा युद्धवीर, पतंजलि योग समिति के जिला प्रभारी दयाराम आर्य व कप्तान राजेंद्र ने सयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया। दो दिवसीय प्रतियोगिता में 55 वर्ष आयु वर्ग के खिलाडय़िों ने भाग लिया।
योगासन रेवाड़ी के जिला अध्यक्ष डा युद्धवीर, सचिव नितिन कुमार, कॉम्पीटिशन मैनेजर डा. राकेश छिल्लर, कम्पीटिशन डारेक्टर भूपेंद्र यादव के नेत्रत्व में आयोजित प्रतियोगिता में बताया कि योगासन खेल प्रतियोगता योगासन भारत के महासचिव योगाचार्य डा जयदीप आर्य के मार्गदर्शन में पूरे भारतवर्ष में आयोजित की जा रही है। जिलाध्यक्ष ने बताया कि जिला स्टार्टल विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। प्रतियोगिता में हुए दस प्रकार के इवेंट्स में लगभग 340 खिलाडियों ने हिस्सा लिया।विजेता खिलाडिय़ों को दड़ौली आश्रम के महंत स्वामी समर्पणानंद महाराज, डा आरबी यादव, डा रवि यादव, डा लोकेश तिवारी ने विजेताओं को मैडल पहनकर सम्मानित किया। सभी अथितियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया गया। मैनेजर डा राकेश छिल्लर ने सभी का धन्यवाद किया।
Rewari News : भूकंप की सूचना से चहुंओर मची अफरा-तफरी