- राज्य स्तरीय जयंती समारोह का निमंत्रण देने रेवाड़ी पहुंचे कैबिनेट मंत्री
- महापुरुषों की जयंती मनाने की परंपरा से गौरवान्वित समाज का हर वर्ग : रणबीर गंगवा
(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा के लोक निर्माण, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने आज स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रजापति समाज की जिला स्तरीय बैठक को संबोधित करते हुए 13 जुलाई को भिवानी में आयोजित होने वाले आराध्य देव महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती के कार्यक्रम का निमंत्रण दिया।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार योजना के तहत महापुरुषों की जयंती मनाने की ऐसी परंपरा शुरू की है, जिससे समाज का हर वर्ग स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रहा है। इसी परंपरा को आगे बढ़ाते हुए प्रदेश सरकार द्वारा 13 जुलाई को भिवानी में महाराजा दक्ष प्रजापति की जयंती राज्य स्तर पर मनाई जा रही है, जिसमें प्रदेश भर से सभी वर्गों के लोग भाग लेंगे।
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने लोगों को अधिक से अधिक संख्या में भिवानी पहुंचने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महाराजा दक्ष जैसे महापुरुष समाज को मार्गदर्शन देने के लिए अवतरित होते हैं, ऐसे इष्ट देव के चरणों में हाजिरी लगाने के लिए एक दिन का समय हमें अवश्य देना चाहिए। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ने पं. दीनदयाल उपाध्याय की अंत्योदय तथा डा. भीमराव अंबेडकर की सामाजिक उत्थान की भावना को साकार करते हुए सरकारी नौकरियों में मेरिट के आधार पर युवाओं की भर्ती की। जिसके परिणामस्वरूप अब बैकलॉग की एक भी सीट खाली नहीं रहती। इसी प्रकार पंचायत चुनाव में पिछड़ा वर्ग को आरक्षण देकर पंचायती राज संस्थाओं में प्रतिनिधित्व दिया गया है। महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती में हमें अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर प्रजापति संगठन की ताकत दिखानी है और कार्यक्रम को भव्य तरीके से मनाने के लिए सहयोग करना है।
महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह को लेकर रेवाड़ी जिला के लोगों में भरपूर उत्साह बना हुआ है
रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि भिवानी में 13 जुलाई को होने वाले जयंती समारोह में रेवाड़ी जिला की उत्साहजनक भागीदारी रहेगी। इस आयोजन में छत्तीस बिरादरी के लोग भारी संख्या में भिवानी पहुंचेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष डा. वंदना पोपली ने कहा कि महाराजा दक्ष प्रजापति जयंती समारोह को लेकर रेवाड़ी जिला के लोगों में भरपूर उत्साह बना हुआ है।
मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार समाज के हर वर्ग को पूरा मान सम्मान दे रही है
कैबिनेट मंत्री रणबीर गंगवा ने इस दौरान प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने संत कबीरदास जयंती, महर्षि कश्यप जयंती, भगवान परशुराम जयंती समारोह, धन्ना भगत जयंती तथा इसके साथ-साथ महर्षि वाल्मीकि व संत रविदास जयंती मनाते हुए संतो व महापुरुषों को सम्मान देने का काम किया है। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में सरकार समाज के हर वर्ग को पूरा मान सम्मान दे रही है।इससे पहले मुख्य अतिथि का रेवाड़ी पहुंचने पर प्रजापति समाज के लोगों ने पगड़ी पहनाकर भव्य अभिनंदन किया। इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन सतबीर वर्मा, सेवानिवृत्त आईएएस आर. एस. वर्मा, हुक्म सिंह, सुरेश कुमार, नीतू चौधरी, प्रजापत समाज के जिला प्रधान रोशन लाल ठेकेदार, कृष्ण वशिष्ठ, डा. कमल निबंल, डा. महावीर निर्दोष, ओमप्रकाश, हिमांशु पालीवाल इत्यादि मौजूद रहे।
Rewari News : होटल व गेस्ट हाउस में ठहरने वालों की अवश्य ली जाए दो आईडी : डा. रविंद्र