- नया बाजार से अपना बाजार होकर बस स्टैंड परिसर तक चलाया मेगा सफाई अभियान
(Rewari News) रेवाड़ी। रेवाड़ी को स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहीम में जुटे रेवाड़ी विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में चलाए जा रहे मेगा सफाई अभियान की कड़ी में शनिवार को स्थानीय नया बाजार से बस स्टैंड परिसर तक स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस दौरान विधायक ने हाल ही में किए गए देश के सबसे स्वच्छ व सुंदर शहर इंदौर के दौरे के अनुभव सांझा करते हुए रेवाड़ी को इंदौर की तर्ज पर सुंदर बनाने के संकल्प को दोहराया। उन्होंने सभी को आगामी 15 मई को रेवाड़ी पहुंच रहे मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के कार्यक्रम का भी सभी को निमंत्रण दिया।
बरसात की बाधा भी सफाई योद्धाओं के कदम को नहीं रोक पाई
रेवाड़ी को स्वच्छ व सुंदर बनाने की मुहीम में जुटे विधायक लक्ष्मण सिंह यादव की अगुवाई में प्रत्येक शनिवार को चलाए जाने वाले मेगा सफाई अभियान की कड़ी में शहर के नया बाजार से प्रारंभ कर, माता चौक, अपना बाजार से बस स्टैंड परिसर तक सफाई अभियान चलाया गया।
आई लव रेवाड़ी मुहीम के तहत आयोजित इस स्वच्छता अभियान से जुडे लोगों तथा स्थानीय व्यापारियों ने रेवाड़ी विधायक के साथ हाथों में झाडू उठाकर सफाई की। बरसात की बाधा भी सफाई योद्धाओं के कदम को नहीं रोक पाई। इस दौरान सडक़ के दोनों ओर जमीं गंदगी व मिट्टी को भी साफ किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने जागरुकता रैली निकालकर सभी को सफाई के लिए प्रेरित किया। बस स्टैंड परिसर में आयोजित समापन कार्यक्रम में सफाई योद्धाओं को सम्मानित किया गया तथा सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई। विद्यार्थियों ने स्वच्छता का संदेश देने वाले कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी दी।
इंदौर की आबादी 40 लाख है, जबकि रेवाड़ी मात्र साढे तीन लाख की जनसंख्या है
इस मौके पर अपने संबोधन में विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि सभी के सहयोग से स्वच्छता अभियान का 28वां संस्करण आज चलाया गया है। अब क्षेत्र की जनता ने यह ठान लिया है कि रेवाड़ी को स्वच्छ एवं सुंदर बनाकर ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि गत दिनों उन्होंने सफाई मित्र व योद्धाओं के दल ने देश के सबसे सुंदर शहर इंदौर का दौरा कर वहां की व्यवस्थाओं को जाना है।
वहां की योजनाओं तथा व्यवस्थाओं को रेवाड़ी में भी लागू किया जाएगा तथा रेवाड़ी को भी इंदौर की तर्ज पर सबसे खूबसूरत शहर बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इंदौर की आबादी 40 लाख है, जबकि रेवाड़ी मात्र साढे तीन लाख की जनसंख्या है। जब इतना बड़ा शहर साफ-सुथरा बन सकता है तो छोटे से शहर रेवाड़ी को चमन क्यों नहीं बना सकते। यह कार्य सभी के सांझा प्रयासों से ही संभव हो पाएगा।
विधायक लक्ष्मण यादव ने कहा कि अपने छोटे से कार्यकाल में रेवाड़ी के लिए करोड़ों के विकास कार्यों को पूरा करा चुके हैं। आगामी 15 मई को प्रदेश के मुख्यमंत्री रेवाड़ी पहुंच रहे हैं। इसलिए हम सभी को बड़ी ताकत दिखाते हुए अधिक से अधिक संख्या में सीएम के कार्यक्रम में पहुंचना तथा रेवाड़ी के लिए और सौगातें सीएम से मंजूर करानी है।
उन्होंने कहा कि सर्दी, गर्मी, बरसात चाहे कैसा भी मौसम हो, सफाई योद्धाओं का जोश व उत्साह कम नहीं हो रहा है। यह साबित करता है कि रेवाड़ी अब बदल रही है तथा लोग स्वच्छता के प्रति पूरी तरह जागरुक हो रहे हैं। इस मौके पर विभिन्न संगठनों के पदाधकारी, अभियान से जुड़े गणमान्य व काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे।