(Rewari News) रेवाड़ी। केएलपी कॉलेज में महाविद्यालय के पूर्व छात्र रहे संजीव यादव को संघ लोक सेवा द्वारा आयोजित भारतीय सिविल सर्विस परीक्षा में 616वाँ स्थान प्राप्त करने पर सम्मानित किया गया।प्राचार्य डॉ. कविता गुप्ता ने बताया कि संजीव वर्तमान में भारत तिब्बत बॉर्डर पुलिस फोर्स में असिस्टेंट कमांडेंट के पद पर कार्यरत हैं। इस के साथ ही अब इन्होंने सिविल सेवा परीक्षा उत्तीर्ण की है। कॉलेज में बीएससी नॉन मेंडिकल के छात्र रहे संजीव मूलत: रेवाड़ी जिले के मस्तापुर ग्राम के निवासी है। संजीव ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, गुरुजनों एवं अथक परिश्रम को देते हुए सभी का धन्यवाद किया ।

इस अवसर पर महाविद्यालय प्रबंधकारिणी के प्रधान रिपुदमन गुप्ता, उपप्रधान संदीप खंडेलवाल, महासचिव कपिल गोयल तथा कोषाध्यक्ष ऊषा रुस्तगी ने कहा कि उन्होंने कॉलेज के ध्येय-वाक्य अग्रेसर ज्ञानमाप्नुही को सार्थक किया है। इस अवसर पर डॉ. अनुराधा, प्रदीप अहलावत, राकेश कुमार, डॉ. दिनेश कुमार, डॉ. संजय शर्मा तथा महेंद्र सांभरिया ने संजीव को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दी।

Rewari News : परीक्षा केंद्रों मे केवल ड्यूटी पर तैनात स्टाफ और परीक्षार्थियों का हो प्रवेश : हेमेंद्र मीणा