(Rewari News) रेवाड़ी। बावल नगर पालिका में जांगिड़ ब्राह्मण समाज के जगन्नाथ जांगिड़ को पार्षद मनोनीत करने पर समाजबंधओं ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह व बाबल विधायक कृष्ण कुमार से मिलकर उनका आभार जताया।जांगिड़ समाज के मीडिया प्रभारी धीरज शर्मा जांगड़ा ने बताया कि जांगिड़ समाज ने दोनों नेताओं से मिलकर कहा कि आपने जो विश्वास समाज में जताया हैं, समाजबंधु हर मौके पर उस पर खरा उतरेंगे।

इस मौके पर जांगिड़ समाज जिला रेवाड़ी के प्रधान कैलाशचंद जांगिड़, विश्वकर्मा शिक्षा समिति के प्रधान हेमंत कुमार शर्मा, जांगिड़ ब्राह्मण समाज समिति के प्रधान राजकुमार जांगिड़, उप प्रधान नारायण दत जांगिड़, सचिव सुनील निसल, कोषाध्यक्ष सतपाल जांगिड़, धारूहेड़ा नगर पालिका के उप-चेयरमैन अजयकांत जांगड़ा, गिरधारी लाल, महेंद्र कुमार, जिला सभा के उप-प्रधान रविददत्त शर्मा, राजेंद्र प्रसाद, बावल नगर पालिका के पूर्व उप- प्रधान विद्यासागर, मुकेश कुमार, विशाल, कमलकांत सहित समाज के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Rewari News : अवैध गोदाम, मैरिज पैलेस तथा 30 मीटर की हरित पट्टी के निर्माण पर चला डीटीपी का पंजा