Rewari News : मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी की रैली का दिया निमंत्रण

0
164
Invitation given for Chief Minister Nayab Singh Saini's rally
युवा भाजपा नेता संजय बडग़ुर्जर लोगों को सीएम की रैली का निमंत्रण देते हुए।

(Rewari News) रेवाड़ी। आगामी 15 जून को रेवाड़ी में होने वाली मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी की रैली को लेकर भाजपाइयों ने ताकत झोंक दी है। युवा नेता संजय बडगुर्जर ने रेवाड़ी के साथ-साथ बावल में भी लोगों से जनसंपर्क कर सभी को सीएम की रैली का निमंत्रण दिया।इस मौके पर संजय बडगुर्जर ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश की भाजपा सरकार सभी वर्गों के हितार्थ कार्य कर रही है। विशेषकर दलित समुदाय के लिए सरकार ने अनेकों कल्याणकारी योजनाएं क्रियान्वित की हुई है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार ने बिना पर्ची-खर्ची के प्रतिभाशाली युवाओं को उनकी योग्यता के आधार पर रोजगार देने का कार्य किया है। आज युवाओं को नेताओं के घरों के चक्कर काटने नहीं पड़ रहे।उन्होंने सभी को मुख्यमंत्री नायाब सिंह सैनी की आगामी 15 जून को रेवाड़ी में होने वाली रैली का निमंत्रण देते हुए कहा कि इस रैली में मुख्यमंत्री रेवाडी को करोड़ों की सौगात देंगे। इस अवसर पर रोडवेज इंस्पेक्टर राज कपूर, जीतू बागोरिया, बलवीर सिंह, जुगन, विक्रम गुर्जर, विक्की, बलजीत, जयपाल समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Rewari News : भंडारे में हजारों लोगों ने ग्रहण किया प्रसाद