• हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सुमन राणा व गणेश ने जिले के विभिन्न स्कूलों का किया निरीक्षण

(Rewari News) रेवाड़ी। हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य सुमन राणा व गणेश द्वारा जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, जिला बाल संरक्षण अधिकारी व जिला बाल कल्याण समिति रेवाड़ी के साथ जिला के समर वैली पब्लिक स्कूल भांडौर, प्ले स्कूल गोलियांकी, राजकीय माध्यमिक विद्यालय मनेठी, आंगनवाड़ी प्ले स्कूल मनेठी में औचक निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान टीम ने पाया कि बच्चों के बैग उनकी उम्र व उनके वजन के हिसाब से काफी भारी है। उनके अनुसार बच्चों के नाजुक कंधों पर बस्ते का बोझ नहीं, उम्मीदों के पंख होने चाहिए। पहले से ही तेज गति से भागती जिंदगी में बच्चों पर वजनी बस्ता बढ़ता तनाव का कारण बना हुआ है। मासूम बचपन में स्कूली बस्तों का बोझ कम होने की बजाय बढऩा चिंता का विषय है।

हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग व टीम ने बच्चों के मिड डे मील का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि पोषण भी शिक्षा के साथ संरक्षण का अहम विषय है। मिशन वात्सल्य के तहत बच्चों की जागरूकता एक संरक्षण चक्र है जिसमें हर बच्चा सुरक्षित होगा, इसकी निगरानी हरियाणा राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग कर रहा है। आयोग ने बच्चों से संबंधित अन्य मुख्य मुद्दे जैसे प्ले ग्राउंड में बच्चों की सुरक्षा, शौचालयों में स्वच्छता आदि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने स्कूल में अनुपस्थित बच्चों पर संज्ञान लेने और उनके अभिभावकों से बातचीत करने के निर्देश दिए ताकि बच्चों की शिक्षा का किसी भी प्रकार का हनन न हो.

Rewari News : समाधान शिविर में एडीसी अनुपमा अंजलि ने जनसमस्याओं का किया निपटारा