• डीसी अभिषेक मीणा ने सुनी समाधान शिविर में शिकायतें

(Rewari News) रेवाड़ी। डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की समस्याओं के समाधान के लिए चलाए जा रहे समाधान शिविर प्रशासन और जनता के बीच संवाद की मजबूत कड़ी हैं, जिनसे लोगों का विश्वास बढ़ा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि प्रशासन का प्रयास है कि प्रत्येक व्यक्ति की समस्या का समय पर निपटान हो और कोई भी मामला लंबित न रहे। डीसी अभिषेक मीणा गुरुवार को लघु सचिवालय सभागार में आयोजित समाधान शिविर में संबोधित कर रहे थे।

डीसी ने गुरुवार को आयोजित समाधान शिविर में अधिकारियों के साथ लोगों की शिकायतों को सुना और मौके पर ही संबंधित अधिकारियों को उनका समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समाधान शिविर में आए नागरिकों ने डीसी अभिषेक मीणा के समक्ष अपनी समस्याओं रखा जिसमें जल आपूर्ति, पहचान पत्र में नाम दर्ज, पेंशन, सामाजिक सुरक्षा, राशन कार्ड, नगर परिषद से संबंधित और राजस्व मामलों से जुड़ी समस्याएं सामने आईं, जिनको डीसी अभिषेक मीणा ने गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल निदान करने के निर्देश दिए। इनमें से कई समस्याओं की मौके पर ही कार्रवाई शुरू करते हुए नागरिकों की समस्याओं का समाधान किया गया।

बुध विहार में गली नंबर 6 को पक्का करवाने व उसमें पेयजल की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए

गांव भाडावास में गंदे नाले की सफाई के संबंध में डीसी अभिषेक मीणा ने संबंधित अधिकारी को तुरंत सफाई करवाने के निर्देश दिए। बुध विहार में गली नंबर 6 को पक्का करवाने व उसमें पेयजल की व्यवस्था करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने मयूर विहार में सीवरेज लाईन ब्लॉक को ठीक करने के लिए जनस्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने खोरी गांव में रास्ते पर अवैध कब्जा व नया गांव दौलतपुर में मंदिर व जोहड़ पर अवैध कब्जा हटवाने के संबधित अधिकारी को निर्देश दिए। तुर्कियावास से रोजका रोड पर कृषि भूमि पर की जा रही अवैध प्लाटिंग की जांच के लिए जिला नगर योजनाकार अधिकारी को निर्देश दिए गए।

डीसी अभिषेक मीणा ने बताया कि जनता व प्रशासन के बीच समन्वय स्थापित करते हुए लोगों की समस्याओं का निवारण व सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से अवगत करवाने के लिए जिला व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को प्रात: 10 बजे से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित किए जा रहे है ताकि लोगों को एक स्थान पर उनकी समस्याओं को सुनकर उनका निवारण किया जा सके। उन्होंने बताया कि यह समाधान शिविर नियमित रूप से जारी रहेंगें ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ मिल सके।इस अवसर पर एडीसी राहुल मोदी, एसडीएम सुरेश कुमार, सीटीएम जितेन्द्र कुमार, डीएसपी पवन कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेंद्र सारवान सहित सभी विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

Charkhi Dadri News : मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने की किसानों से मुलाकात