(Rewari News) रेवाड़ी। भारत विकास परिषद रेवाड़ी शाखा की ओर से हरियाली तीज महोत्सव झझर रोड स्थित समारोह स्थल में आयोजित किया गया।महोत्सव के मुख्य अतिथि सरोज मैहरा जिला पार्षद रहीं। अध्यक्षता परिषद के क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव महेंद्र शर्मा व विशिष्ट अतिथि मुकेश सैनी प्रांतीय संयोजक पर्यावरण रहे। परिषद् परिवार की ओर से बुजुर्ग, माताओं व अतिथियों द्वारा मां भारती के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। परिषद् परिवार के बच्चों व महिलाओं द्वारा देश भक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। सभी महिलाओं ने झूलों का आनंद लिया।
मुख्य अतिथि व क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव ने हरियाली तीज महोत्सव मनाने व रेवाड़ी शाखा के कार्योंे की सराहना की। परिषद के जिला समन्वयक डाक्टर प्यारेलाल, डाक्टर राहुल सिंगला व डाक्टर बसंत गुप्ता का सानिध्य प्राप्त हुआ। शाखा अध्यक्ष दिनेश सैनी ने सभी अतिथियों कि स्वागत किया।इस अवसर पर रामकिशोर सैनी, डाक्टर अनिल सैनी, हुक्म चन्द प्रजापत, प्रेम मैंहदीरता, योगेश शर्मा, नितिन गोयल, संजीव यादव, कृष्ण जांगिड़, सुभाष शर्मा, मोहित सचदेवा, मदन लाल सैनी , अनिल सैनी, सरदार काश्मीर सिंह व ज्योति शर्मा सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे। मंच संचालन प्रभा सैनी व पुनम सैनी ने किया।
Rewari News : तीज महोत्सव में गीतों व नृत्यों की प्रस्तुतियों से बना उत्सव का माहौल