• जिला में आगामी 26 व 27 जुलाई को आयोजित होनी है कॉमन पात्रता परीक्षा

(Rewari News) रेवाड़ी। डीसी अभिषेक मीणा ने हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से आगामी 26 व 27 जुलाई को जिला में बनाए गए परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाने वाली सीईटी परीक्षा के प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के मद्देनजर जिला खजाना अधिकारी को पूरी तरह से अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सीईटी प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए पूरी सावधान बरती जाए। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन जिला में सीईटी परीक्षाओं का पूर्ण पारदर्शी और शांतिप्रिय ढंग से संचालन कराने के लिए कृतसंकल्पित है, जिसके लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंधन सुनिश्चित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के मामले में किसी भी स्तर पर कोई कोताही और लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।

Rewari News : आमजन को आपातकाल की परिस्थितियों से रूबरू करा गई तीन दिवसीय प्रदर्शनी