• एडीसी राहुल मोदी ने अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

(Rewari News) रेवाड़ी। एडीसी राहुल मोदी ने कहा कि आगामी 26 व 27 जुलाई को आयोजित होने वाली सीईटी की परीक्षा को जिला में सफलतापूर्वक सम्पन्न करवाने के लिए हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी हिदायतों अनुसार सभी अधिकारी तालमेल के साथ कार्य करें। एडीसी राहुल मोदी ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट-सीईटी की तैयारियों के मद्देनजर शिक्षा विभाग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर सीईटी परीक्षा की तैयारियों के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

परीक्षा को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सतर्क है

एडीसी राहुल मोदी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिला में होनी वाली सीईटी-ग्रुप-सी यानी कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट के सफल आयोजन के लिए सभी अधिकारी अपनी जिम्मेवारी निभाते हुए पारदर्शिता के साथ कार्य करें। उन्होंने कहा कि परीक्षा को नकल रहित, पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह सजग एवं सतर्क है। उन्होंने कहा कि अभ्यार्थियों को ले जाने व लाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा नि:शुल्क बसों की सुविधा भी प्रदान की गई है ताकि अभ्यार्थियों को परीक्षा देने के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी न हो।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी हिदायतों अनुसार सभी व्यापक तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों की सहायता के लिए हेल्प डेस्क भी स्थापित किए जाए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों के लिए परीक्षा केन्द्रों में इन्फ्रास्ट्रक्चर के साथ-साथ बिजली पानी व साफ-सफाई की पूरी व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि जिला रेवाड़ी में बनाये गए परीक्षा केन्द्र पर परीक्षार्थी को किसी भी तरह से परेशान न हो इसके लिए सभी उचित प्रबंध करना सुनिश्चित करें।बैठक में एसडीएम कोसली विजय कुमार, डीएसपी रविन्द्र कुमार, महाप्रबंधक हरियाणा राज्य परिवहन रेवाड़ी प्रदीप कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Rewari News : समाधान शिविर : आमजन के लिए बन रहे विश्वास और संतोष का प्रतीक