(Rewari News) रेवाड़ी। स्थानीय पंजाबी भवन में हुई बैठक में पंजाबी समाज द्वारा सफाई योद्धाओं की शहर की सफाई के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना की गई।इस मौके पर पंजाबी समाज के अध्यक्ष एडवोकेट सचिन मलिक ने कहा कि विधायक लक्ष्मण सिंह यादव के नेतृत्व में सफाई अभियान की पूरी टीम पिछले 28 सप्ताह से बेहतरीन काम कर रही है। उन्होंने शहर के विकास के लिए समाज से हर तरह का सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने भवन में आयोजित विभिन्न गतिविधियों के बारे में भी बताया। भाजपा अध्यक्ष डॉ. वंदना पोपली ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में पूरे जिले में प्रगति कार्य किए जा रहे हैं। इस अवसर पर सफाई योद्धाओं की पूरी टीम की समाज द्वारा उनके प्रयासों की सराहना की गई।
राज्य सरकार के सहयोग से शहर में सभी प्रकार के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं
विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने उनकी जीत में योगदान के लिए पंजाबी समाज को धन्यवाद दिया और समाज को हर तरह का सहयोग देने की बात कही। उन्होंने कहा कि रेवाड़ी में बदलाव होने जा रहा है और आने वाले समय में इसके परिणाम भी दिखेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के सहयोग से शहर में सभी प्रकार के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। उन्होंने पंजाबी भवन के सौंदर्यीकरण व आधुनिक सुविधाओं की सराहना की।
उन्होंने इंदौर यात्रा के अपने अनुभव भी सांझा किए तथा सभी से रेवाड़ी को स्वच्छ शहर बनाने की मुहिम का हिस्सा बनने का आग्रह किया। अंत में सभी सदस्यों ने प्रदीप नारायण के निर्देशानुसार स्वच्छता की शपथ ली। मंच संचालन अनिल मखीजा ने किया।बैठक में नगर परिषद के वाइस चेयरमैन शाम सुंदर चुग, मंडल अध्यक्ष समीर कालरा, रवि ठकराल, पीयूष अरोड़ा, शैलेंद्र सतीजा, पार्षद मनीष गुप्ता, मनीष भालिया, जवाहर गांधी, मनीष अरोड़ा, कृष्ण मनिद्र, संजीव दुआ, विनोद अरोड़ा, डॉ. नवीन अदलखा सहित पंजाबी समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे। समाज के सचिव नरेन्द्र बत्रा ने सभी का आभार जताया।
Rewari News : महायज्ञ के साथ हुआ मां पीतांबरा बगलामुखी जन्मोत्सव का आगाज