(Rewari News) रेवाड़ी। ऑल इंडिया अंबेडकराइट संयुक्त संघर्ष समिति, हरियाणा प्रदेश यूनिट के आह्वान पर संघर्ष आंदोलन-2025 के तहत सामाजिक संगठन सेवासतम्ब के जिला प्रधान भगत सिंह सांभरिया व आवाज फाउंडेशन के राज्य प्रधान रामचंद्र रंगा की अगुवाई में डीआरओ प्रदीप देशवाल को प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
सेवास्तंभ प्रधान के अनुसार यह ज्ञापन अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग से संबंधित स्कूली विद्यार्थियों को हो रही विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु सौंपा गया।
जिनमें मुख्य रूप से विद्यालय स्तर पर कक्षा पहली से आठवीं तक दी जाने वाली पुस्तकों का समय पर वितरित करना, कक्षा 9वीं से 12वीं के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को सभी सरकारी स्कूलों में फ्री पुस्तक देने की स्कीम लागू करने, केंद्र सरकार की पॉलिसी के अनुसार सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूलों के एससी-एसटी छात्रों को कक्षा 11वीं व 12वीं में पोस्ट मैट्रिक स्कॉलरशिप देने, स्कूल स्तर पर मिलने वाले वजीफे व अन्य सहायता राशि बढ़ाकर दोगुनी करने, खेल नर्सरियों में एससी, बीसी वर्ग का आरक्षण लागू करने, मिड-डे-मील का बजट महंगाई के अनुसार बढ़ाये जाने व मिड-डे-मील सरकार द्वारा निर्धारित मेन्यू के अनुसार दिए जाने बारे,
सरकारी स्कूलों में साफ-सफाई को लेकर 17 जुलाई 2024 को मौलिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश जिसमें पीने के पानी की टंकी की सफाई व मिड-डे-मील वर्कर से संबंधित नियम लागू करने, मिड-डे-मील वर्कर, स्कूल एजुसेट चौकीदार, माली, सफाई कर्मचारी अन्य अस्थाई कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाकर 25000 प्रतिमाह करने, कक्षा पहली से दसवीं तक कई वर्षों से बजट अभाव में पेंडिंग पड़ी वजीफा राशि तुरंत प्रभाव से जारी करने, स्कूल बैग, वर्दी, पानी की बोतल, जूते व अन्य सुविधाएं तुरंत प्रभाव से दिए जाने, सभी सरकारी स्कूलों में स्टाफ की कमी को पूरा करने तथा सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में रोस्टर प्रणाली लागू करने सहित एससी, बीसी का बैकलॉग पूरा करने बारे विभिन्न मांगें शामिल रही। इस अवसर पर प्रधान सत्यनारायण सांभरिया, एडवोकेट राज कुमार जलवा तथा सत्यवीर सिंह उपस्थित रहे।