(Rewari News) रेवाड़ी। यादव कल्याण सभा की ओर से गढ़ी बोलनी रोड स्थित श्री कृष्ण भवन में फ्री चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 126 रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की गई।सभा प्रवक्ता प्रो. सतीश यादव के अनुसार कैंप में 126 मरीजों को निशुल्क ओपीडी सेवाएं प्रदान की गई तथा उन्हें यथासंभव दवाईयां भी प्रदान की गई।

शिविर मे डॉ एचआर यादव, डॉ अनिल यादव, डॉ पवन यादव, डॉ मनीष यादव व डॉ कोमल यादव आदि विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए रोगियों की जांच की। लेफ्टिनेंट पूर्ण सिंह यादव ने फ्री फिजियोथेरेपी सेवाएं प्रदान की।कैंप को सफल बनाने में प्रधान रामबीर यादव, जसवंत सिंह यादव, शशिभूषण यादव, गोकल राम व डॉ अनिल यादव आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Rewari News : लौटे में नमक डालकर लोगों को नशा नहीं करने का दिलाया वचन