(Rewari News) रेवाड़ी। यादव कल्याण सभा की ओर से गढ़ी बोलनी रोड स्थित श्री कृष्ण भवन मे रविवार को फ्री चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे 121 मरीजों के स्वास्थ्य की जांचकी गई।सभा प्रवक्ता प्रोफेसर सतीश यादव के अनुसार शिविर मे डॉक्टर तरुण यादव, डॉक्टर प्रशान्त यादव, डॉक्टर गौरव यादव, डॉ कंचन यादव, डॉ सुमन यादव तथा डॉ कोमल यादव आदि विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए रोगियों की जांच की। रोगियों को यथासंभव दवाइयां भी प्रदान की गई।शिविर को सफल बनाने में डॉ यशपाल यादव, जसवंत सिंह यादव, अमर सिंह, गोकल राम व बिक्रम आदि ने विशेष सहयोग दिया।

Rewari News : पंच परिवर्तन, कुटुंब प्रबोधन व सामाजिक समरसता एक शाश्वत रामबाण : आलोक कुमार