- डीसी अभिषेक मीणा ने की समाधान शिविर में आई शिकायतों की समीक्षा बैठक
आज समाज नेटवर्क, रेवाड़ी:
Resolve Pending Complaints Promptly: सोमवार व गुरूवार को लगने वाले समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए डीसी अभिषेक मीणा हर शुक्रवार को समीक्षात्मक बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दे रहे हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को लघु सचिवालय सभागार में सभी विभागाध्यक्षों के साथ समाधान शिविर की शिकायतों के निदान बारे अपडेट रिपोर्ट ली गई।
विभागों को गंभीरता से कार्य करना
डीसी ने विभागाध्यक्षों को निर्देश दिए कि सोमवार व गुरूवार को लगने वाले समाधान शिविर में आने वाले जन शिकायतों के त्वरित निराकरण के लिए सभी विभागों को गंभीरता से कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि जिन विभागों की शिकायतें लंबित हैं वे विभागाध्यक्ष 30 जुलाई तक उक्त शिकायतों का निपटान करना सुनिश्चित करें।
शिकायतों का निपटान कर रिपोर्ट प्रस्तुत
डीसी अभिषेक मीणा ने कहा कि हरियाणा सरकार के मार्गदर्शन में चल रहे समाधान शिविर आमजन के लिए उपयोगी साबित हो रहे है। सरकार की इस पहल को जनता का भरपूर सहयोग व सराहना मिल रही है। उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को शिकायतों का आगामी 30 जुलाई तक निपटान कर उपायुक्त कार्यालय में रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके बाद भी शिकायतों का निपटान नहीं होता है तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समस्याओं का समाधान करके आमजन का जीवन सरल बनाया जाए।
शिकायतों की मुख्यमंत्री स्वयं मॉनिटरिंग Resolve Pending Complaints Promptly
डीसी ने कहा कि समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों की मुख्यमंत्री स्वयं मॉनिटरिंग करते हैं। मुख्यमंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि अगर शिकायतकर्ताओं की शिकायत का समय पर समाधान नहीं होता और उसे शिकायत लेकर बार-बार समाधान शिविरों में आना पड़ा तो संबंधित अधिकारी की जवाबदेही होगी। इस अवसर पर डीएमसी ब्रह्मïप्रकाश, एसडीएम रेवाड़ी सुरेश कुमार, सीटीएम जितेन्द्र कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें : Clove For Toothaches and Digestion: दांत दर्द और पाचन के लिए बेहतरीन है लौंग
ये भी पढ़ें : Sendha Namak for Sawan Fast: सेंधा नमक को सामान्य नमक से ज़्यादा क्यों इस्तेमाल किया जाता व्रत में