आज समाज, नई दिल्ली: Reem Shaikh: टीवी की पॉपुलर और टैलेंटेड एक्ट्रेस रीम शेख इन दिनों फिर से सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई सीरियल या फोटोशूट नहीं, बल्कि एक और चौंकाने वाली चोट है। मशहूर कुकिंग-कॉमेडी शो Laughter Chefs 2 के सेट पर रीम फिर एक हादसे का शिकार हो गईं।

इंस्टाग्राम स्टोरी पर मिरर सेल्फी शेयर की

रीम शेख ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक मिरर सेल्फी शेयर की है, जिसमें उनके पैर पर पट्टी बंधी दिखाई दे रही है। इस फोटो के साथ रीम ने लिखा – “Laughter Chefs शूट करने के बाद बस नॉर्मल चीज़।” इस कैप्शन से अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि रीम इस चोट को लेकर तो हिम्मती हैं, लेकिन शूटिंग के दौरान होने वाली ये घटनाएं अब उनके लिए आम बात बन गई हैं।
ये पहली बार नहीं है जब रीम को शो के सेट पर चोट लगी हो। Laughter Chefs Season 1 के दौरान भी एक हादसा हुआ था, जब कुकिंग करते वक्त गरम चीनी (शुगर सिरप) उनके चेहरे पर गिर गई थी। इस घटना ने रीम को न सिर्फ फिजिकली, बल्कि मेंटली भी काफी डिस्टर्ब कर दिया था।

“मेरे साथ ही क्यों?”

एक इंटरव्यू में रीम ने बताया था –”जब मेरे चेहरे पर गरम शुगर गिरी, तो ऐसा लग रहा था जैसे किसी ने कांच के टुकड़े फेंके हों। लोग मेरे ऊपर पानी डालने लगे, लेकिन वो गलती थी। जलने के बाद पानी नहीं डालना चाहिए।” उन्होंने यह भी कहा था कि वह यह सोचकर टूट गई थीं कि “मेरे साथ ही क्यों?” लेकिन उस समय उनके परिवार और जन्नत जुबैर ने उनका खूब साथ दिया।

टीवी इंडस्ट्री में मजबूत पहचान

सिर्फ 22 साल की उम्र में रीम शेख ने टीवी इंडस्ट्री में एक मजबूत पहचान बना ली है। ‘तुझसे है राब्ता’, ‘तेरे इश्क में घायल’, ‘फना’ और ‘अशोक सम्राट’ जैसे शोज़ में उनके अभिनय को दर्शकों ने खूब सराहा है। एक्टिंग के साथ अब वह कुकिंग शो में भी हिम्मत और हौसले के साथ परफॉर्म कर रही हैं।

फैंस कर रहे हैं दुआएं

रीम के चोटिल होने की खबर से उनके फैन्स परेशान हैं और सोशल मीडिया पर जल्दी ठीक होने की दुआ कर रहे हैं। लेकिन रीम की जिंदादिली और मुस्कान देखकर लगता है कि वह फिर से जल्द फुल एनर्जी के साथ वापसी करेंगी।