जल्द विज्ञापन होगा जारी
Chandigarh News (आज समाज) चंडीगढ़: हरियाणा में जल्द ही ग्रुप डी के 7,596 पदों पर भर्ती होगी। भर्ती के लिए जल्द ही विज्ञापन जारी कर दिया जाएगा। भर्ती हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के जरिए होगी। इस भर्ती में वंचित अनुसूचित जाति (डीएससी) और अन्य अनुसूचित जाति (ओएससी) वर्ग को भी आरक्षण दिया जाएगा। इस जाति वर्ग के लिए 1209 आरक्षित किए गए है।
सिलेक्शन में कॉमन एलिजिबलिटी टेस्ट (सीईटी) के स्कोर का भी इस्तेमाल किया जाएगा। सीएम नायब सैनी ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि पारदर्शी और मेरिट के आधार पर भर्ती की चयन प्रक्रिया सुनिश्चित की जाएगी। सरकार प्रधानमंत्री मोदी के विजन पर काम कर रही है।
इन वर्गों के लिए आरक्षण का प्रावधान
सरकारी प्रवक्ता की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक ग्रुप-डी भर्ती में वंचित अनुसूचित जातियों (डीएससी) के लिए 605 पद और अन्य अनुसूचित जातियों (ओएससी) के लिए 604 पद आरक्षित किए गए हैं। सरकारी प्रवक्ता ने आगे बताया कि जल्द ही सरकार पिछड़ा वर्ग- अ श्रेणी (बीसीए), पिछड़ा वर्ग- इ श्रेणी (बीसीबी), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), दिव्यांग (पीएच), एलिजिबल स्पोर्ट्स पर्सन (ईएसपी), एक्स सर्विसमैन (ईएसएम) आदि वर्गों के लिए भी भर्ती में आरक्षण का प्रावधान करेगी।
डीएससी और ओएससी वर्ग के युवा 16 मई तक कर सकेंगे सर्टिफिकेट अपलोड
कुछ दिन पहले एसएसएससी के चेयरमैन हिम्मत सिंह ने सोशल मीडिया के जरिए डीएससी और ओएससी वर्ग के युवाओं के लिए सूचना जारी की थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि दोनों वर्गों के युवाओं के लिए 13 से 16 मई तक पोर्टल खोला जाएगा। जिसमें वे अपना जाति का सर्टिफिकेट अपलोड कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें : हरियाणा में कल से बदलेगा मौसम, आज रहेगा साफ, धूप खिलेगी