आज समाज, नई दिल्ली: Realme Narzo 70x Vs Narzo 60 5G: आजकल टेक मार्केट में एक से बढ़कर एक स्मार्टफोन पेश किए जा रहे हैं, जिनमें हाई-लेवल फीचर्स दिए गए हैं। ऐसे में अगर आप Realme का स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं लेकिन कंफ्यूज हैं कि कौन सा खरीदें तो आज हम आपको दो ऐसे स्मार्टफोन के बारे में बताने जा रहे हैं,
जिन्हें खरीदने से आप खुद को रोक नहीं पाएंगे। आज हम आपको Realme Narzo 70x Vs Narzo 60 5G के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप अपनी पसंद के हिसाब से खरीद सकते हैं। आइए इनके बारे में सबकुछ विस्तार से जानते हैं।
डिस्प्ले
Realme Narzo 70x 5G फोन में 6.72 इंच का FHD+ LCD डिस्प्ले दिया गया है। जिसका रेजोल्यूशन 1,080×2,400 पिक्सल है। वहीं Realme Narzo 60 में आपको 6.72 इंच का IPS LCD डिस्प्ले भी मिल रहा है। जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है।
परफॉरमेंस
परफॉरमेंस के लिए इसमें MediaTek Dimensity 6100+ SoC प्रोसेसर दिया गया है। जो 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। वहीं Realme Narzo 60 5G में MediaTek Dimensity 6100+ 5G चिपसेट दिया गया है। जो 6GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ उपलब्ध है।
फोटोग्राफी क्वालिटी
अगर Realme Narzo 70x की कैमरा क्वालिटी की बात करें तो इसका पहला कैमरा 50 मेगापिक्सल का है। जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। वहीं Realme Narzo 60 के कैमरे के साथ 64MP AI प्राइमरी कैमरा है। जिसका फ्रंट कैमरा 16MP का है।
बैटरी के फीचर्स
पावर के लिए Realme Narzo 70x में 5,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। इससे आप अपने फोन को जल्दी चार्ज कर सकते हैं। वहीं, Realme Narzo 60 स्मार्टफोन में 5,000 mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट में है।