RBSE Board Result 2025 : अगर आप भी अपने RBSE बोर्ड के परिणाम का बेसब्री से कर रहे हो इंतज़ार तो आपको बता दे की अब जल्द ही RBSE अपना परिणाम घोषित कर सकता है। अटकले इस महीने की ही लगाई जारी है तो सभी विद्यार्थियों से यही अनुरोध है की अपना धैर्य बनाये रखे और हर एक मह्त्वपूर्ण जानकरी RBSE बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ले सकते है।
रिजल्ट जारी होने के बाद छात्र RBSE की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि इस साल 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 6 मार्च से 9 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थीं। वहीं 10वीं की परीक्षाएं 6 मार्च से 4 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की गई थीं।
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछली बार की तरह इस बार भी रिजल्ट मई के पहले या दूसरे हफ्ते में आने की उम्मीद है।
कहां देख सकते हैं राजस्थान बोर्ड का रिजल्ट?
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए 10वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए जाने के बाद आधिकारिक वेबसाइट http://www.rajresults.nic.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा। छात्र अपना रोल नंबर, जन्मतिथि और अन्य संबंधित विवरण दर्ज करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट के अलावा छात्र एसएमएस और मोबाइल ऐप के जरिए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
वेबसाइट पर कैसे चेक करें राजस्थान बोर्ड रिजल्ट 2024
- छात्रों को राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट https://www.rajresults.nic.in पर जाना होगा।
- होम पेज पर राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें।
- लिंक पर क्लिक करने के बाद सामने खुले बॉक्स में रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारी भरनी होगी।
- जानकारी सबमिट करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा।
- छात्र अपना रिजल्ट देखने के बाद उसे डाउनलोड भी कर सकते हैं।
कैसा रहा था पिछले साल रिजल्ट
2024 में आरबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा के नतीजे 29 मई को जारी किए गए थे। पिछले साल कुल पासिंग पर्सेंटेज 93.03% रहा था, जबकि लड़कियों का पासिंग रेट 93.46% रहा था। वहीं, पिछले साल 10वीं में 92.64 फीसदी लड़के पास हुए थे।
CBSE Board Result 2025 : 2 मई को सीबीएसई द्वारा परिणाम घोषित करने की आशंका, पढ़े पूरी खबर