गवर्नर संजय मल्होत्रा ने एमपीसी की बैठक के बाद दी जानकारी
RBI Repo Rate (आज समाज), बिजनेस डेस्क : भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने मोद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक के बाद रेपो रेट में किसी भी तरह के परिवर्तन की संभावना को नकार दिया। जिसके बाद यह अपने वर्तमान स्तर 5.5 प्रतिशत पर बरकरार रहेगी। बैठक के बाद इस संबंध में जानकारी देते हुए आरबीआई के गवर्नर संजय मल्होत्रा ने बताया कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने तटस्थ रुख जारी रखने का फैसला किया है। उन्होंने बताया कि ब्याज दरों को भारतीय अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति और देश में मौजूद क्षमता को देखते हुए तय किया गया है। संजय मल्होत्रा ने रेपो रेट में कमी का एलान नहीं किया।
जून में रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट की कमी की थी
ऐसे में नीतिगत दरों से जुड़े ऋणों की ईएमआई में फिलहाल बदलाव नहीं होने वाली। इससे पहले उन्होंने जून की मॉनेटरी पॉलिसी में रेपो रेट में 50 बेसिस प्वाइंट्स में कमी का एलान किया था। अप्रैल की पॉलिसी में भी केंद्रीय बैंक ने 25 बेसिस प्वाइंट्स की कमी की थी। फिलहाल यह 5.50% पर बरकरार है। चालू वित्त वर्ष की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति की घोषणा करते हुए आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने कहा कि वित्त वर्ष 2026 के लिए विकास दर का अनुमान 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखा गया है। उन्होंने आगे कहा कि मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) ने सर्वसम्मति से अल्पकालिक उधार दर या रेपो दर को तटस्थ रुख के साथ 5.5 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखने का निर्णय लिया है।
शेयर बाजार में गिरावट का सिलसिला जारी
मंगलवार की गिरावट के बाद आज भी शेयर बाजार में बिकवाली हावी है और गिरावट का सिलसिला जारी है। सुबह लाल निशान पर शुरुआत करने के बाद सुबह करीब 11.40 पर सेंसेक्स 218 से ज्यादा की गिरावट के साथ 80, 491.46 अक पर बिजनेस कर रहा था। जबकि निफ्टी 88 से ज्यादा अंक की गिरावट के साथ 24,561.40 अंक पर था।
ये भी पढ़ें : US Tariff On India : आखिर क्यों भारत से इतना चिढ़ गया डोनाल्ड ट्रंप