Ration Card Update : अगर आप भी राशन कार्ड धारक है तो अपनी ई-केवाईसी की प्रकिर्या को जल्द से जल्द पूरी करा ले वरना आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए सरकार द्वारा राशन कार्ड की आधार सीडिंग और ई-केवाईसी की तिथि 30 जून तक बढ़ा दी गई है। पहले इसकी अंतिम तिथि 30 अप्रैल थी। आज के समय में ई-केवाईसी करवाना बेहद जरुरी हो गया है।

वहीं पश्चिमी सिंहभूम जिले के ग्रामीण इलाकों में राशन कार्ड की ई-केवाईसी करने में सबसे बड़ी समस्या नेटवर्क की है। जिले के सुदूर और ग्रामीण इलाकों में मोबाइल नेटवर्क नहीं होने के कारण राशन कार्ड की ई-केवाईसी नहीं हो पा रही थी। उस दिशा में सरकार की ओर से कोई कदम नहीं उठाया गया है।

उत्तर प्रदेश सरकार ने राशन कार्ड धारकों को बड़ी राहत दी है। राशन कार्ड की केवाईसी की अंतिम तिथि 30 जून तक बढ़ा दी गई है। पहले यह अंतिम तिथि 30 अप्रैल तक थी।

80.17 फीसदी कार्डधारकों की केवाईसी हो चुकी

प्रयागराज के नैनी स्थित जोन-5 में कुल 77 राशन की दुकानें हैं। नगर निगम सीमा विस्तार के बाद 48 नई दुकानें जुड़ गई हैं। इस क्षेत्र में पात्र गृहस्थी और अंत्योदय कार्डधारकों की कुल संख्या 38,661 है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी संजय कुमार के मुताबिक अब तक 80.17 फीसदी कार्डधारकों की केवाईसी हो चुकी है।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत सरकार पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को प्रति यूनिट 5 किलो राशन मुफ्त दे रही है। अंत्योदय कार्डधारकों को प्रति कार्ड 17 किलो गेहूं, 13 किलो चावल और 5 किलो बाजरा मुफ्त मिल रहा है। सरकार ने सभी राशन डीलरों को निर्देश दिया है कि वे उनसे राशन लेने वाले सभी कार्डधारकों की केवाईसी अनिवार्य रूप से कराएं। राशन वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए यह कदम उठाया गया है।

यह भी पढ़ें : Pan Card Loan : पैन कार्ड से पाएं 24 घंटे के अंदर 5 लाख रुपये तक का लोन