आज समाज, नई दिल्ली: Ration Card: अगर आप घर से बाहर रह रहे हैं, तो भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं। “Mera Ration 2.0” ऐप से जुड़ने के बाद आप भारत में किसी भी सरकारी राशन दुकान से राशन ले सकते हैं – वो भी आधार से लिंक्ड फिंगरप्रिंट के जरिए रियल टाइम अपडेट के साथ।  सरकार की ये सुविधा खासतौर पर माइग्रेंट वर्कर्स और दूसरे शहरों में रहने वाले परिवारों के लिए बेहद फायदेमंद है।

गड़बड़ी की कोई गुंजाइश नहीं

अब आपको ये सोचने की जरूरत नहीं कि इस बार आपको राशन पूरा मिला या नहीं।
Mera Ration ऐप में लॉगिन करते ही आप देख सकते हैं:
  • कितनी बार राशन लिया
  • किस दुकान से लिया
  • किस वितरक ने दिया
  • क्या-क्या सामान मिला

अब राशन वितरण होगा 100% पारदर्शी!

खुद अपडेट करें अपना पता, मोबाइल नंबर या फैमिली डिटेल्स, सरकारी ऑफिस जाकर लाइन लगाने की जरूरत नहीं।
अब आप ऐप से ही कर सकते हैं:
  • नया मोबाइल नंबर लिंक
  • नया सदस्य जोड़ना
  • पुराना पता बदलना
  • फैमिली डिटेल्स में अपडेट
  • सब कुछ होगा सिर्फ फोन से, वो भी मिनटों में!

ऐसे पता कर सकते हैं नजदीकी राशन दुकान

अगर आप नए शहर में शिफ्ट हुए हैं या आसपास की राशन दुकान ढूंढ़ रहे हैं, तो ऐप से बस लोकेशन डालिए और पाएं सबसे नजदीकी सरकारी राशन दुकान की पूरी जानकारी।

हर जानकारी का मिलेगा नोटिफिकेशन

कोई भी स्कीम हो, नियमों में बदलाव हो या वितरण तिथि – अब मिस नहीं होगी कोई भी जरूरी सूचना। Mera Ration ऐप पर मिलेगा रियल टाइम अलर्ट, जिससे आपको हमेशा पता रहेगा कि कब और कहां क्या मिल रहा है।

ऐसे करें ऐप डाउनलोड और इस्तेमाल:

  • प्ले स्टोर या ऐप स्टोर में जाएं
  • सर्च करें: Mera Ration 2.0
  • ऐप इंस्टॉल करें और लॉगिन करें अपने आधार या राशन कार्ड नंबर से
  • अब हर सुविधा होगी आपकी उंगलियों पर!