वीकेंड पर बॉक्स आॅफिस पर तूफानी शुरूआत, 40 से 42 करोड् रुपए की कमाई की
Dhurandhar, (आज समाज), नई दिल्ली: रणवीर सिंह और आदित्य धर की फिल्म ‘धुरंधर’ ने वीकेंड पर बॉक्स आॅफिस पर तूफानी शुरूआत करते हुए साबित कर दिया है कि ये साल की सबसे बड़ी मनी-मेकिंग फिल्मों में शामिल होने वाली है। शुरूआती आंकड़ों के मुताबिक, फिल्म ने रविवार को 40 से 42 करोड़ रुपए के बीच की कमाई कर ली है। इसी के साथ ह्यधुरंधरह्ण ने सिर्फ 3 दिनों में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करते हुए जबरदस्त सेंचुरी मारी है। फिल्म में रणवीर सिंह के साथ ही संजय दत्त, अर्जुन रामपाल, आर माधवन, अक्षय खन्ना जैसे कमाल के कलाकार शामिल हैं।

पहले दिन कमाए थे 28 करोड़ रुपए

धुरंधर की कमाई का सबसे बड़ा हिस्सा नेशनल मल्टीप्लेक्स चेन ढश्फ कल्लङ्म७ और उ्रल्लीस्रङ्म’्र२ से आया है, जहां से करीब 60 फिसदी का बिजनेस दर्ज हुआ। दर्शकों के बीच रणवीर सिंह की जबरदस्त फैन फॉलोइंग और आदित्य धर की स्टोरीटेलिंग का कमाल बॉक्स आॅफिस पर साफ नजर आ रहा है।

साथ ही फिल्म के जबरदस्त एक्टर इसे और स्ट्रॉन्ग बना रहे हैं। धुरंधर का वीकेंड ट्रेंड भी कमाल का रहा। जहां फिल्म ने पहले दिन लगभग 28 करोड़ रुपए कमाए थे, वहीं रविवार को यह आंकड़ा छलांग लगाकर 40 करोड़ तक पहुंच गया।

आने वाले दिनों में भी धमाका रहेगा जारी

तीन दिनों में इतने मजबूत ग्रोथ ने साफ कर दिया है कि फिल्म सिर्फ ओपनिंग वीकेंड तक सीमित नहीं रह जाएगी, बल्कि आने वाले दिनों में भी धमाका जारी रखेगी। आमतौर पर बड़ी फिल्मों की असली परीक्षा सोमवार को होती है, लेकिन धुरंधर ने इस मामले में भी अपना लोहा मनवा दिया है। सोमवार की प्री-सेल्स पहले ही जबरदस्त तेजी में हैं, जिससे साफ है कि वीकडेज में भी फिल्म मजबूत पकड़ बनाए रखेगी।