आज समाज, नई दिल्ली: Ramayana: रणबीर कपूर और साई पल्लवी की आगामी माइथोलॉजिकल फिल्म ‘रामायण’ को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। नितेश तिवारी के निर्देशन में बन रही ये मेगा बजट फिल्म साल 2026 की दिवाली पर रिलीज़ होगी, और इसे लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा जोरों पर है। खास बात ये है कि फिल्म में पुराने टीवी शो ‘रामायण’ से जुड़े एक नाम को भी शामिल किया गया है
– अरुण गोविल, जिन्होंने 80 के दशक में ‘भगवान राम’ बनकर करोड़ों दिलों में जगह बनाई थी। लेकिन इस बार अरुण गोविल ‘राम’ नहीं, बल्कि ‘दशरथ’ का किरदार निभा रहे हैं। और इसी बात ने ‘रामायण’ की मूल ‘सीता’ यानी दीपिका चिखलिया को थोड़ा विचलित कर दिया है।
दीपिका चिखलिया ने इस फैसले पर जाहिर किया दुःख
रामानंद सागर की ‘रामायण’ में सीता का किरदार निभाकर घर-घर में पूजी जाने वाली दीपिका चिखलिया ने इस फैसले पर अपना दुख जाहिर किया है। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में दीपिका ने कहा – “मैंने उन्हें हमेशा ‘राम’ के रूप में देखा है, और मुझे ‘सीता’ के रूप में देखा गया। अब उन्हें ‘दशरथ’ के किरदार में देखना मेरे लिए थोड़ा अटपटा लगता है।
ये मेरे मन को नहीं भा रहा।” दीपिका के इस बयान ने सोशल मीडिया पर बहस को जन्म दे दिया है। क्या एक बार किसी देवता का किरदार निभा लेने के बाद कलाकार को कोई दूसरा रोल करना चाहिए?
“राम एक बार बन गए तो हमेशा के लिए राम ही रहेंगे” – दीपिका
दीपिका ने साफ कहा कि उनके और अरुण गोविल के बीच एक भावनात्मक और पवित्र जुड़ाव रहा है, जिसे दर्शकों ने भी सालों तक कायम रखा। उन्होंने आगे कहा: “कुछ किरदार होते हैं, जिनका दर्शकों से एक अमिट रिश्ता बन जाता है। अरुण जी ने ‘राम’ का रोल निभाया है, तो लोग उन्हें हमेशा उसी रूप में याद रखेंगे।”
दीपिका ने यह भी खुलासा किया कि उन्हें नितेश तिवारी की टीम की तरफ से कोई ऑफर नहीं मिला, लेकिन अगर आता भी, तो भी वह इस प्रोजेक्ट को स्वीकार नहीं करतीं। उन्होंने कहा कि ‘सीता’ बनने के बाद वह ‘रामायण’ में किसी और किरदार की कल्पना भी नहीं कर सकतीं।
सबसे महंगी फिल्मों में से एक
नितेश तिवारी की यह फिल्म भारतीय माइथोलॉजी पर आधारित सबसे महंगी फिल्मों में से एक बताई जा रही है। फिल्म में रणबीर कपूर ‘राम’, साई पल्लवी ‘सीता’, और साउथ सुपरस्टार यश ‘रावण’ के किरदार में नजर आएंगे। इसके अलावा टीवी एक्टर रवि दुबे को ‘लक्ष्मण’ का रोल ऑफर किया गया है। फिल्म का फर्स्ट लुक 3 जुलाई को रिलीज़ हो चुका है, और इस दिवाली फिल्म का टीज़र आने की उम्मीद है।
“जो राम थे, वो दशरथ कैसे हो सकते हैं?”: फैंस
जहां कुछ दर्शक अरुण गोविल को एक बार फिर से रामायण का हिस्सा बनने पर खुश हैं, वहीं कई पुराने फैंस दीपिका चिखलिया से सहमति जताते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स का कहना है –
“जो राम थे, वो दशरथ कैसे हो सकते हैं?”