Four Rajya Sabha MPs Takes Oath, (आज समाज), नई दिल्ली: अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन (Kamal Haasan) सहित तमिलनाडु के चार नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसदों ने शुक्रवार को सदन की सदस्यता की शपथ ली। शपथ लेने वाले अन्य तीन सांसद कवि रजती उर्फ सलमा, एस आर शिवलिंगम और पूर्व अतिरिक्त महाधिवक्ता और वर्तमान सांसद पी. विल्सन हैं। कमल हासन  मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) के संस्थापक हैं। चारों सदस्यों ने तमिल में शपथ ली। 

ये भी पढ़ें : Parliament Today Update: राहुल और प्रियंका गांधी सहित अन्य विपक्षी सांसदों ने ‘SIR’ के पोस्टर फाड़कर कूड़ेदान में फेंके

अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं छह सदस्य

तमिलनाडु के छह सदस्य गुरुवार को अपना कार्यकाल पूरा करने के बाद सेवानिवृत्त हुए। कमल हासन सहित चारों नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसदों को डीएमके और उसके सहयोगियों का समर्थन प्राप्त है संसद के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए, डीएमके के समर्थन से राज्यसभा के लिए चुने गए 69 वर्षीय कमल हासन ने कहा, मुझे डीएमके पर बहुत गर्व और सम्मान महसूस हो रहा है। डीएमके ने अपनी सहयोगी एमएनएम को एक सीट आवंटित की।

राज्यसभा के लिए 12 जून को निर्विरोध चुने गए 6 सदस्य

तमिलनाडु से 12 जून को 6 सदस्य राज्यसभा के लिए निर्विरोध चुने गए, जिनमें एआईएडीएमके (AIADMK) के आई.एस. इनबादुरई और एम. धनपाल भी शामिल हैं। पी. विल्सन को छोड़कर, बाकी सभी पहली बार राज्यसभा के सदस्य बने हैं। निवर्तमान सदस्यों में एमडीएमके (MDMK) महासचिव वाइको, पीएमके (PMK) नेता अंबुमणि रामदास, डीएमके के एम. मोहम्मद अब्दुल्ला और एम. षणमुगम, और एआईएडीएमके के एन. चंद्रशेखरन शामिल थे।

मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने दी बधाई

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने नवनिर्वाचित राज्यसभा सदस्यों को बधाई दी और निवर्तमान सांसदों के योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि डीएमके सांसदों ने उच्च सदन में तमिलनाडु के अधिकारों और मांगों को आवाज़ देकर उस विरासत को आगे बढ़ाया है। स्टालिन ने एक बयान में कहा, वाइको राज्यसभा में चार और लोकसभा में एक कार्यकाल तक सेवा दे चुके हैं। अपने समृद्ध अनुभव के साथ, उन्होंने संसद में तमिलों और तमिलनाडु के अधिकारों के लिए लगातार आवाज़ उठाई।

ये भी पढ़ें : Parliament Update: हंगामे के कारण फिर लोकसभा की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित