आज समाज, नई दिल्ली: Rajshree More: मुंबई की सड़क पर जब एक लड़की ने एक ‘राजनीतिक रसूखदार’ के बेटे को खुलेआम सबक सिखाया, तो पूरा इंटरनेट उस लड़की की हिम्मत को सलाम करने लगा। वो लड़की कोई और नहीं बल्कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और मॉडल रहीं राजश्री मोरे हैं, जिनका वीडियो इन दिनों इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है।

रिपोर्ट के अनुसार, राजश्री मोरे हाल ही में मुंबई के गोरेगांव इलाके में ड्राइव करके अपने घर लौट रही थीं, तभी अचानक एक तेज रफ्तार एसयूवी ने उनकी कार को टक्कर मार दी। जब उन्होंने गाड़ी रोककर ड्राइवर से सवाल किया, तो सामने आया कि कार चला रहा युवक कोई और नहीं बल्कि मनसे (MNS) महाराष्ट्र उपाध्यक्ष जावेद शेख का बेटा राहिल शेख था — और वह कथित तौर पर नशे में धुत था।

गाली-गलौज, बदसलूकी और धमकी

वायरल वीडियो में राहिल शेख न सिर्फ राजश्री से गाली-गलौज करता नजर आ रहा है, बल्कि बदतमीजी और राजनीतिक धौंस दिखाने की भी कोशिश करता है। राजश्री मोरे ने न सिर्फ पूरा वीडियो रिकॉर्ड किया बल्कि सोशल मीडिया पर पोस्ट कर “सिस्टम से नहीं, खुद से इंसाफ लेने का साहस” भी दिखाया।

राजश्री का आरोप

राजश्री मोरे का कहना है कि राहिल शेख न सिर्फ उनकी गाड़ी को बार-बार टक्कर मार रहा था बल्कि उनका पीछा भी कर रहा था। उन्होंने मदद के लिए पुलिस कांस्टेबल से संपर्क किया और जब आईडी चेक हुआ, तब पता चला कि वह शख्स एमएनएस नेता का बेटा है।

अब राजश्री कहती हैं कि वीडियो वायरल होने के बाद उन्हें डराया जा रहा है, और यहां तक कि घर से निकलना भी मुश्किल हो गया है। लेकिन वो डरी नहीं, बल्कि सोशल मीडिया पर अपनी आवाज बुलंद की।

जानें वायरल गर्ल का सफर

राजश्री मोरे महाराष्ट्र के रत्नागिरी जिले के लांजा की रहने वाली हैं। उन्होंने 16 साल की उम्र में अपने पिता को खो दिया था, जिसके बाद पूरे परिवार की जिम्मेदारी उनके कंधों पर आ गई। फिल्मों में उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग है।

मॉडलिंग से करियर की शुरुआत की और कुछ मराठी फिल्मों में भी एक्टिंग की। फिलहाल वह नेल आर्ट स्टूडियो और ब्यूटी पार्लर चला रही हैं। वह राखी सावंत की करीबी दोस्त भी हैं और कई बार उनके साथ स्पॉट की जा चुकी हैं।

सोशल मीडिया पर लोगों का सपोर्ट

राजश्री के वीडियो पर जनता का सपोर्ट जबरदस्त है। यूजर्स लिख रहे हैं – “ऐसी लड़कियां ही हैं असली पावर!”
“राजनीति की गुंडागर्दी को जवाब देने वाली शेरनी!” कई लोगों ने मुंबई पुलिस से भी अपील की है कि मामले में निष्पक्ष जांच हो और राजश्री को सुरक्षा दी जाए।